script

72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा

locationइंदौरPublished: Sep 01, 2019 06:02:34 pm

उद्योगपति की संपत्ति कुर्की के लिए पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम

72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा

72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा

Indore News. भारतीय स्टेट बैंक के करीब 72 करोड़ रुपए अदा न करने पर शनिवार को प्रशासन की टीम ने बैंक डिफॉल्टर उद्योगपति सत्यनारायण राठी की संपत्ति को कुर्क की। टीम पुलिस बल के साथ सुबह 11 बजे कैलाश पार्क कॉलोनी गीता भवन स्थित राठी के भवन की कुर्की के लिए पहुंची। राठी परिवार ने करीब 4 घंटे तक जमकर हंगामा किया। राठी ने विवाद किया और उनके पुत्रों ने पुलिस से बदसलूकी की। पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए टांगाटोली कर राठी को उठाया और पलासिया थाने ले गई। उनके बेटे समेत ४ रिश्तेदारों को भी थाने ले गए। राठी, उनके बेटे निकुंज, रिश्तेदार सिद्धार्थ राठी, दिव्य राठी और तरुण चुघ को बांड ओवर की कार्रवाई की। प्रशासन ने भवन को खाली करा सील किया।
72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा
राठी व अन्य पर एसबीआइ की करीब 72 करोड़ की देनदारी थी। अपर कलेक्टर कोर्ट ने 2014 में संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां भी फैसला बैंक के पक्ष में आया। गुरुवार को प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन राठी ने लौटा दिया। इसके बाद प्रशासन टीम पुलिस बल के साथ शनिवार को कार्रवाई के लिए पहुंची।
72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा
बाहर हंगामा करते रहे राठी और उनके रिश्तेदार, अंदर चलता रहा पूजा-पाठ

भारतीय स्टेट बैंक के 72 करोड़ रुपए अदा न करने पर शनिवार को प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ बैंक डिफाल्टर उद्योगपति सत्यनारायण राठी की कैलाश पार्क गीता भवन स्थित संपत्ति को कुर्क करने पहुंची। दल कार्रवाई करने लगा तो परिजन ने हंगामा किया। राठी के बेटे और रिश्तेदार पुलिस से विवाद कर रहे थे, वहीं घर के अंदर पूजा पाठ चल रहा था। राठी के परिजन ने जब पुलिस से बदसलूकी की तो पुलिस ने जबरदस्ती परिजन को खींचकर बाहर निकाला।
72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा
15 मिनट चले हंगामे में पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई। पुलिस ने एक-एक कर चार युवकों को कॉलर पकडक़र बाहर निकाला। वे हाल में रखे सोफे पर परिवार के साथ बैठे थे। काफी प्रयास के बाद भी वे उठने को तैयार नहीं थे। राठी को तो पुलिस घसीटते हुए वाहन में बैठाकर पलासिया थाने लेकर पहुंची। हंगामे के बीच प्रशासन को कार्रवाई पूरी करने में चार घंटे का समय लगा। इन लोगों को पलासिया थाने लाया गया। इसके बाद प्रशासन की टीम अपना काम कर सकी। टीआई पलासिया अजीत बैस ने बताया कि सत्यनारायण राठी, बेटे निकुंज राठी, रिश्तेदार सि²ार्थ राठी, दिव्य राठी, तरुण चुंग की बांड ओवर की कार्रवाई की। प्रशासन ने राठी के गीता भवन स्थित दफ्तर को सील किया।
72 करोड़ के बैंक डिफाल्टर राठी को टांगाटोली कर ऐसे ले गई पुलिस, परिवार ने किया हंगामा
गुरुवार को चार संपत्तियां कुर्क की थीं

प्रशासन की टीम ने गुरुवार को भी राठी के पलासिया सहित अन्य स्थानों पर स्थित चार संपत्तियों की कुर्की की थी। उस दौरान टीम राठी के गीता भवन स्थिति निवास पर पहुंची थी, लेकिन परिजन घर से बाहर नहीं आएं। इस पर प्रशासन ने ३१ अगस्त तक घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो