16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सटीक हथियार हैंडलिंग नहीं होने से पुलिसकर्मी घायल! 

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एक्सीडेंटल फायर व उससे बचने के लिए डेमो ड्रिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Mandloi

Jul 09, 2017

police training

police training

इंदौर. मूसाखेड़ी स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को ट्रेनिंग ले रहे जवानों ने कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। ड्रिल में हथियार हैंडलिंग में लापरवाही बरतने से होने वाले हादसों पर डेमो दिया। सबसे पहले ट्रक में बैठी हथियारबंद जवानों की टुकड़ी ने परेड ग्राउंड में रेस्क्यू शुरू किया।
मेजर के आदेश पर क्रमबद्ध जवान को ट्रक से हथियार लेकर कूदने का आदेश अंदर बैठे मेजर ने दिया। एक जवान तो कूद गया, पर पीछे बैठे जवान ने घबराकर इनकार कर दिया। वह घायल होने के डर से परिवार का हवाला देता रहा, लेकिन मेजर के सख्त आदेश के कारण वह हथियार का सेफ्टी लॉक हैंडलिंग करना भूल गया और बंदूक लेकर कूद गया। इस कारण आगे चल रहा जवान लापरवाहीपूर्वक चली बंदूक से निकली गोली का शिकार हो गया। प्रदर्शन को लाइव देख ट्रेनिंग ले रहे आरक्षकों ने जमकर तालियां बजाई।

एेसी ही एक ड्रिल में जवानों ने दुश्मनों पर हमला करने के लिए लोहे का पाइप लेकर दौड़ लगाई। सभी कंधों पर बंदूक टांगे हुए थे। जिस जवान ने पाइप को सबसे आगे पकड़ रखा था, वह बिना सहारे बस के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ दुश्मन पर फायर करने लगा। इस दौरान उसके साथी बस को घेरकर कवरिंग फायर करते नजर आए।

हादसे न हो इसलिए डेमो
पीटीसी एसपी मनीषा पाठक ने बताया कि ट्रेनी आरक्षकों को लाइव डेमो ड्रिल दिखा रहे हैं ताकि भविष्य में वास्तविक हथियार का जिंदा कारतूस के साथ बेहतरी से रखरखाव कर सके। देखने में आया है कि कई बार ऊबड़-खाबड़ रास्ते, वाहन से उतरते वक्त व रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मियों से गलती से हथियार चलने से हादसे हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image