मेजर के आदेश पर क्रमबद्ध जवान को ट्रक से हथियार लेकर कूदने का आदेश अंदर बैठे मेजर ने दिया। एक जवान तो कूद गया, पर पीछे बैठे जवान ने घबराकर इनकार कर दिया। वह घायल होने के डर से परिवार का हवाला देता रहा, लेकिन मेजर के सख्त आदेश के कारण वह हथियार का सेफ्टी लॉक हैंडलिंग करना भूल गया और बंदूक लेकर कूद गया। इस कारण आगे चल रहा जवान लापरवाहीपूर्वक चली बंदूक से निकली गोली का शिकार हो गया। प्रदर्शन को लाइव देख ट्रेनिंग ले रहे आरक्षकों ने जमकर तालियां बजाई।