इंदौर

रीगल तिराहे पर लगे पोस्टर सरकार उधारी पर चलती है

कांग्रेस ने लगाए क्यूआर कोड के पोस्टर

less than 1 minute read
Nov 03, 2022
इंदौर में कांग्रेसियों ने लगाए ये पोस्टर

इंदौर. प्रदेश सरकार के विकास कामों के लिए लगातार कर्जा लेने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने रीगल तिराहे पर गुरूवार को पोस्टर लगाए जिन पर लिखा हुआ था सरकार उधारी पर चलती है, कृपया उधार दें।रीगल तिराहे की रोटरी और उसके आसपास शिवराज पे के नाम से पोस्टर जारी किए गए। इनमें क्यूआर कोड जारी किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री का फोटो भी लगा हुआ है। पोस्टर लगाने वाले शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, मोर्चा संगठन प्रभारी देवेंद्रसिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार हर माह 400 करोड़ का कर्जा ले रही है। प्रदेश सरकार अपने सालाना बजट से जायदा उधार ले रही है। सरकार हर महीने 400 करोड़ बाजार से उधार ले रही है, अगर सरकार इसी तरह लोन लेती रही तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश के हर व्यक्ति के सर पर 1 लाख रूपये का कर्ज हो। सरकार 22 हजार करोड़ तो सिर्फ ब्याज में दे रही है। प्रदेश में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है,करीब इसी वर्ष 6 लाख लोग बेरोजगार हुए है, 33 लाख पंजीकृत बेरोजगार है। ओर केंद्र का पोर्टल बता रहा है, प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार है। 1 लाख नोकरी देने की घोषणा पर प्रदेश सरकार ने मार्केटिंग पर करोड़ो फूंक दिए, मगर नोकरी 1 को नही मिली। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार योजनाओं की मार्केटिंग पर करोड़ो पर खर्चा कर रही है। सरकार उधार लेकर घी पी रही है, मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में घोषणा करते है, ओर घोषणा की मार्केटिंग के लिए करोड़ों रूपये उधार लेकर विज्ञापन में लगा देते हैं। सरकार की इसी नीति के खिलाफ विरोध किया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर