इंदौर में अब नया बवाल, पद से हटाने पर नेताओं में नाराजगी और उठने लगे विरोध के स्वर
इंदौर. प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को तवज्जो नहीं देना शहर के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को भारी पड़ गया, क्योंकि अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को छोडक़र अन्य सभी पदाधिकारियों को हटा दिया गया है। इससे युवा कांग्रेस नेता काफी नाराज हैं, जिन्होंने विरोध के स्वर उठाना शुरू कर दिया है।
भारत जोड़ो पदयात्रा की तैयारी और यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान को लेकर बात करने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास 4 नवंबर को भोपाल आए थे। यहां पर उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों की क्लास लगाई और फिर हैदराबाद जाने के लिए भोपाल से इंदौर आए। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी थे। एयरपोर्ट के बाहर श्रीनिवास और भूरिया का स्वागत युवा कांग्रेसियों ने किया। इसके बाद श्रीनिवास एयरपोर्ट के अंदर चले गए और प्रदेशाध्यक्ष भूरिया बाहर ही रह गए।
यह देखने के बावजूद श्रीनिवास के साथ एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद आगर विधायक विपिन वानखेड़े, युवा कांग्रेस पदाधिकारी सुवेग राठी, अंकित खड़ायता, तत्सम भट्ट, अभिजीत पांडे, सावेज खान, अमित पटेल और महक नागर आदि ने भूरिया को अंदर नहीं बुलवाया। इसके साथ ही उनका नाम एयरपोर्ट के अंदर जाने वाली सूची में नहीं डाला गया। इस कारण एयरपोर्ट के गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। गेट के बाहर खड़े भूरिया अंदर मौजूद नेताओं का मुंह ताकते रह गए, लेकिन किसी ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। थोड़ी देर गेट के बाहर खड़े रहने के बाद भूरिया नाराज होकर चले गए।
नाराज प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने कल अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को छोड़ महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव सहित अन्य समस्त पदाधिकारियों को हटा दिया, क्योंकि एयरपोर्ट के अंदर श्रीनिवास के साथ शहर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद थे। भूरिया ने संगठन में निरंतर उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के चलते पदाधिकारियों को हटाया है। इससे पदाधिकारी काफी नाराज हैं, जो कि दो-चार दिन में भोपाल पहुंचकर प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव के समक्ष भी अपनी बात रखने के साथ विरोध दर्ज करवाएंगे।
निर्वाचित सहित सीधी नियुक्ति वाले 138 पदाधिकारी हटाए
प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने शहर युवा कांग्रेस के निर्वाचित और सीधी नियुक्ति वाले करीब 138 पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया है। इसमें निर्वाचित महासचिव मिथुन यादव, अभिजीत पांडे, सौरभ शर्मा, जुनेद अली , सचिव कवलजीत सिंह शामिल हैं। बाकी के महासचिव और सचिव डायरेक्ट नियुक्ति वाले थे। युवा कांग्रेसियों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ भोपाल से इंदौर आने की सूचना प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने नहीं दी। अगर वे बता देते कि मैं भी आ रहा हूं, तो उनका भी नाम सूची में डाल देते। किसी को पता नहीं था कि वे आ रहे हैं। वैसे एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने आगर विधायक वानखेड़े से प्रदेशाध्यक्ष भूरिया को अंदर लाने का बोला था, लेकिन उन्होंने टाल दिया। मालूम हो कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने की दौड़ में विधायक वानखेड़े हैं। इसलिए वे अपनी पुरानी एनएसयूआई की टीम के जरिए और वरिष्ठ नेताओं के भरोसे पूरी जमावट करने में लगे हैं।