रिमांड पर ले जाने के बाहर से आ रहा पुलिस दल
इंदौर। देश भर की रेलवे पुलिस की नींद खराब करने वाले शातिर चोर के लिए अब जेल पर भीड़ लग रही है। इस आरोपी को सभी अपने साथ रिमांड पर ले जाना चाहते हंै। इसके लिए पूरे देश से रेलवे पुलिस के दल जिला जेल पर आ रहे हंै। अब तक तीन राज्यों से पुलिस के दल जेल पर पहुंच चुके हंै। सभी जल्द ही औपचारिक कार्रवाई करने में लगे हैं।
रेलवे पुलिस ने हाल ही में असम के रहने वाले राजा को पकड़ा है। वह एलएचबी कोच में चोरी किया करता था। यह अपने तरह का पहला मामला था। जब कोई आरोपी रेलवे के यार्ड में घुसकर चोरी कर रहा था। आरोपी ने देश में 31 स्थानों पर वारदात कर रेलवे को लाखों का नुकसान पहुंचाया है। यह तो वह मामले हैं जिनमें चोर की पहचान हो गई है। कई और वारदातें वह कर चुका है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। उसके जेल जाने की सूचना पर रेलवे पुलिस का अमला जिला जेल पर पहुंच रहा है। अब तक तीन राज्यों मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान की रेलवे पुलिस उसकी जानकारी लेने के लिए आ चुकी हैं। अब वह कोर्ट से उसे रिमांड पर लेने के लिए अनुमति ले रहे है। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से अपने जिले में ले जाकर उनके यहां पर हुई वारदातों के बारे में पूछताछ करेंगे।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
आरोपी रेलवे यार्ड में खड़े पॉवर जनरेटर कार को एल एंड की की मदद से खोलता था। यह की आमतौर पर रेलवे के एक्सपर्ट ही उपयोग करते हैं। आरोपी ने बाजार से इस की को खरीदा और रेलवे में काम के दौरान उपयोग करना सीखा। आरोपी की मदद से कार को अनलॉक कर पॉवर पेनल के पांच कांट्रेक्टर में लगी सिल्वर कोटेड 45 कॉपर स्ट्रीप को निकाल लेता था। इस स्ट्रीप को बाजार में किलो के भाव बेच देता था। इन कॉपर स्ट्रीप के रेलवे को लाखों रुपए में कीमत चुकानी पड़ती है। रेलवे आरोपी इन्हें किलो के भार में ही बेच देता था। स्ट्रीप निकलने से कार फेल हो जाती थी और कई स्टेशनों पर ट्रेन देरी से छूटती थी। उसकी इस चोरी से देश की रेलवे पुलिस परेशान थी।