खुदाई शुरू करने के साथ पोल शिफ्टिंग की तैयारी, निगमायुक्त पाल ने तय समय चार माह में काम पूरा करने की दी हिदायत
इंदौर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा से इमली बाजार तक 40 फीट चौड़ी रोड बनाई जा रही है। इसको लेकर अभी जहां सडक़ की खुदाई शुरू कर दी गई है, वहीं बिजली पोल शिफ्टिंग की तैयारी भी है। इसकी प्लानिंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने शुरू कर दी है। रोड चौड़ीकरण में बाधित मकान-दुकान को भी लोग तोड़ रहे हैं। साथ ही निगमायुक्त ने ठेकेदार एजेंसी को बुलाकर तय समय सीमा चार माह में रोड का काम पूरा करने की हिदायत दी है, ताकि रोड चौड़ीकरण का काम गति पकड़ सके। रोड चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
नगर निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है। ऐसे में नए काम तो नहीं हो रहे, लेकिन पुराने चल रहे कामों को पूरा करने में निगम जुटी है, ताकि क्षेत्रीय रहवासियों को बारिश के दौरान अधूरे पड़े कामों की वजह से दिक्कत न हो। नगर निगम योजना शाखा जहां मरीमाता चौराहा से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक 60 फीट चौड़ी रोड बना रही है, वहीं स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी ने इसके आगे इमली बाजार चौराहा से राजबाड़ा तक 40 फीट चौड़ी रोड बना रही है। इसको अब गति दी जा रही है, क्योंकि पिछले दिनों स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों और ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधियों को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने तलब किया था। साथ ही रोड बनाने की रखी गई मियाद चार माह में काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी है। इसके चलते ठेकेदार ने रोड की खुदाई शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसर बिजली पोल शिफ्टिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पर दो-चार दिन में काम शुरू होगा।
इधर, रोड की दोनों साइड नपती कर सेंट्रल लाइन डालने के साथ बाधक निर्माण पर निशान लगने के बाद लोगों ने खुद ही तोडफ़ोड़ शुरू कर दी है। धार्मिक स्थल, मल्टी, मकान और दुकानों पर तोडफ़ोड़ चल रही है, क्योंकि रोड चौड़ीकरण में 1 से 5 फीट तक निर्माण बाधक है। हालांकि रोड के कई हिस्से में पूरी 40 फीट चौड़ाई मिल रही है, इसलिए कम ही तोडफ़ोड़ हो रही है। रोड चौड़ीकरण के चलते 127 बाधक निर्माणों को हटाया जा रहा है। गौरतलब है कि राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहा तक अभी रोड की चौड़ाई 30 फीट है। इसे अब 40 फीट तक चौड़ा किया जा रहा है। इससे यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।