17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगपंचमी की तैयारियां शुरू: परंपरा से रंगीन होगा शहर का आसमान

राजबाड़ा पर एकत्र होंगी सभी गेर, सुबह 9 बजे से बनने लगेगा माहौल

2 min read
Google source verification
rp1

इंदौर. धुलेंडी की खुमारी उतरते ही मालवा में सभी को रंगपंचमी का इंतजार रहता है। मंगलवार को शहर रंगारंग गेरों से सराबोर होगा। कंप्रेशर मशीनें चार मंजिल तक गुलाल उड़ाकर आकाश में इंद्रधनुष बनाएंगी। सभी धर्म और समाज के लोग एक रंग में रंग जाएंगे।


सद्भावना रंगारंग गेर में बनेगा तिरंगा
संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया, संस्था सृजन द्वारा संगम कॉर्नर चल समारोह समिति की परंपरागत गेर में प्रमुख आकर्षण वृंदावन बांके बिहारीमंदिर से लाई गई 21 फीट लंबी धर्म ध्वजा होगी, जिसकी माता-बहनें पूजा करेंगी।

हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई युवाओं की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती चलेंगी। दूसरी ओर पानी की मिसाइल 200 फीट ऊपर तक जनता को भिगोएगी। 7 हजार किलो टेसू के फूलों से बने गुलाल से राजबाड़ा पर तिरंगा बनाया जाएगा। अग्नि मिसाइल द्वारा जनता का गुलाब की पंखुडिय़ों से स्वागत किया जाएगा। बरसाना से आई टीम ल_मार होली का मंचन किया जाएगा।

राधाकृष्ण फाग यात्रा में बरसेंगे टेसू के रंग
महापौर मालिनी गौड़ के निर्देशन में राधाकृष्ण फाग यात्रा निकाली जाएगी। नृसिंह बाजार से राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर निकैली जाने वाली फाग यात्रा में टेसू के फूलों से बने रंग बरसाए जाएंगे, वहीं केसरिया रंग टैंकर से मिसाइल के रूप में छोड़ा जाएगा।

हिंदरक्षक संगठन द्वारा आयोजित यह फाग यात्रा जहां स्वच्छता का संदेश देगी, वहीं इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए आभार भी प्रदर्शित करेगी।

स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की थीम पर राधाकृष्ण रासरंग फाग यात्रा
बाणगंगा क्षेत्र की सबसे बड़ी राधाकृष्ण रास रंग फाग यात्रा में तीन मिसाइलों से 100 से 500 फीट दूरी तक रंग बरसाए जाएंगे। यात्रा उज्जैन रोड स्थित मौनीबाबा आश्रम से प्रारंभ होगी, जिसमें स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की थीम पर प्रेरणा देने के लिए दो सांस्कृतिक झांकियां तथा दो चलित झांकियां राधाकृष्ण के रास महोत्सव पर आधारित होंगी। यात्रा के अंत में सफाई रथ रहेगा।

बड़ी संख्या में महिलाएं भी यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया, राजस्थान एवं झाबुआ के नर्तक, बैंड-बाजे, ढोल-ताशे, नगाड़े, मृदंग, ऊंटों एवं अश्वों पर बालक-बालिकाएं, खुले वाहनों पर सवार भजन गाते कलाकार तथा स्वच्छ भारत का संदेश देता स्लोगन का रथ भी मुख्य आकर्षण होगा।

तीन टैंकर बनाएंगे तिरंगा
रसिया कॉर्नर से निकलने वाली गेर के राजपाल जोशी ने बताया, ओल्ड राजमोहल्ला रसिया कॉर्नर से निकलने वाली गेर में तांगे और रनगाड़े शामिल होंगे। केसरिया हेलमेटधारी युवा सेफ राइडिंग का संदेश देते चलेंगे, वहीं तीन टैंकरों से निकलने वाली बौछार तिरंगा बनाएगी। बेटी बचाओ का संदेश देंगे।

200 फीट ऊंचाई तक रंग डालेगी मिसाइल
टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति के शेखर गिरि ने बताया, गेर में मिसाइलें 200 फीट तक रंग फेंकेंगी। कड़ाबीन के धमाकों से गेर के आगमन की सूचना दी जाएगी। डीजे की धुन पर 3 टैंकरों से जनता पर रंगों की बौछार की जाएगी। 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।