इंदौर। क्या आपने कभी चायना रोज की चाय पी है। चायना रोज जिसे हम गुड़हल के नाम से जानते हैं। बचपन में साइंस लैब में डिसेक्शन करते समय इसे हिबिकस नामक इस फूल को जांचा-परखा तो होगा। जी हां हम माताजी को चढ़ाने वाले लाल फूल की ही बात कर रहे हैं। आयुर्वेद के अनुसार इस फूल की चाय ब्लड प्रेशर की समस्या को जड़ से दूर कर सकती है।