अफसर के थंब न लगने से बढ़ी पेंडेंसी
इंदौरPublished: Sep 10, 2023 12:17:13 pm
आरटीओ में अव्यवस्था, पुरानी राह पर चले रहे अफसर
महज साढ़े तीन हजार आए कार्ड, फिर होगी किल्लत


अफसर के थंब न लगने से बढ़ी पेंडेंसी
इंदौर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में व्यवस्थाएं हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। अफसरों की लापरवाही के चलते आमजन के काम भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस शाखा का बिगड़ा ढर्रा भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड का टोटा और अब अधिकारी के थंब न लगने से सैकड़ों कार्ड अटक गए हैं। मुख्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कार्ड तो आए, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा समान ही हैं। कार्ड का टोटा होने वाला है। पेंडेंसी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आवेदक कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।