
संदीप तेल हत्याकांड : शूटर की तलाश में सुधाकर को लेकर क्राइम ब्रांच गई राजस्थान
इंदौर. डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल (तेल) की हत्या में शामिल मुख्य शूटर को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। साथी शूटर की तलाश में उसे लेकर पुलिस राजस्थान में घूम रही है। सुधाकर को भी एक टीम राजस्थान लेकर गई है।
पुलिस के मुताबिक संदीप की हत्या के बाद मुख्य शूटर अपने साथी शूटर से अलग हो गया था। फरार शूटर की लोकेशन राजस्थान मिली है। इसके बाद एक पुलिस टीम शूटर को वहीं और दूसरी टीम सुधाकर, रोहित सूर्यवंशी, योगेश सूर्यवंशी को लेकर चित्तौडगढ़ पहुंची है। यहां पर दोनों की मदद से फरार शूटर की तलाश की जा रही है।
पुलिस को पकड़ाए शूटर से भी घटना को लेकर अहम जानकारी मिली है। पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना के समय शूटरों के साथ रहने वाले सुधाकर मराठा के खास साथी देवीलाल जाट की भी लोकेशन राजस्थान आई है। उसके पीछे भी एक पुलिस टीम लगी है। जल्द ही उसके भी गिरफ्त में आने का दावा पुलिस कर रही है। रोहित सेठी के दक्षिण भारत में होने की जानकारी मिली है। कुछ दिन पहले वह चेन्नई में पुलिस के हाथ लगते-लगते रह गया। वह बार-बार लोकेशन बदल रहा है। पता चला है, भागने के पहले वह काफी पैसा लेकर गया है। इस कारण उसे फरारी में परेशानी नहीं आ रही।
सत्यनारायण लुनिया पर रासुका
संदीप अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस ने बदमाश सत्यनारायण लुनिया से भी पूछताछ की। सुधाकर से उसका आमना सामना भी करवाया। हत्या में उसकी भूमिका नहीं मिली। एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें संदीप के परिचित से उसे बचाने के बदले पैसा की मांग की जा रही थी। दावा था कि यह पैसा लुनिया मांग रहा था। उसके फिर से सक्रिय होने के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। सोमवार को उस पर रासुका की कार्रवाई की गई। मंगलवार को रासुका के चलते हीरा नगर पुलिस उसे भोपाल जेल लेकर जाएगी। लुनिया पर दस केस दर्ज है। पिछले दिनो गुंडो के खिलाफ चले अभियान में पुलिस ने उसके घर को भी तोड़ा था।
सुधाकर से एटीएस ने की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार सुधाकर से एटीएस टीम ने भी पूछताछ की थी। पता चला था रतलाम में आरआर खान की हत्या में सुधाकर शामिल था। हांलाकि मामले में रतलाम पुलिस आरोपियों को पकड़ चुकी है। उन्हें कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है। एटीएस के अफसरों के सामने भी सुधाकर पूछताछ में गोलमोल बातें करता रहा। कभी कहता कि हत्या उसने की है तो कभी उससे इनकार कर दिया।
Published on:
29 Jan 2019 11:49 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
