पतियों को इस दिन अपनी बेटरहाफ के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट प्लान करना चाहिए जिसकी उन्हें बहुत दिनों से चाहत है। गिफ्ट्स देते समय यह ध्यान रखें कि कोई भी गिफ्ट केवल रखने वाला ना हो। गिफ्ट हमेशा ऐसा होना चाहिए जिसे महिलाएं यूज कर सकें या उसे पहन सकें। ज्वैलरी, रिस्ट वॉच, क्लोद्स, साड़ी, हैंड बैग्स, वीकल, गैजेट्स आदि दिए जा सकते हैं।