12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना दिखावा किए कर रहे समाजसेवा, मदद कर रहे फोटोबाजी नहीं

श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज कर रहा अनुकरणीय पहल, जरूरतमंद का नाम भी नहीं कर रहे सार्वजनिक  

2 min read
Google source verification
Social media

सोशल मीडिया

इंदौर। एक तरफ शहर में इन दिनों कई ऐसे समाजसेवी सामने आए जिन्होंने दो लोगों की मदद करते हुए फोटो खिंचवाए और जगत में बंाट दिए तो दूसरी ओर कुछ इस तरह के लोग भी हैं जो सच्ची सेवा में लगे हैं। शहर के श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज इन दिनों ऐसी ही अनुकरणीय पहल कर रहा है, जिसमें जरूरतमंदों की मदद तो की जा रही है, लेकिन उनके फोटो व नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे। खास बात है कि समाज के जरूरतमंद के लिए दान करने वाले समाजसेवी भी दिखावा नहीं कर रहे और अधिकांश गोपनीय दान कर रहे हैं। समाज की प्रबंध कार्यकारिणी, युवा कार्यकारिणी और अन्य समाज के लोग मिलकर इसके लिए आगे आए हैं।

जंगमपुरा स्थित श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला व अन्य पदाधिकारियों ने अपने घरों से यह सेवा शुरू की है। शहर में चारों तरफ फैले समाज को चार जोन में बांट कर वहां रहने वाले लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। खास बात है कि मदद करने के बावजूद समाज के लोग किसी भी तरह खुद का प्रचार नहीं कर रहे। अलग-अलग क्षेत्रों के नंबर जारी कर समाज के लोगों को उन के घर पर मदद पहुंचाई जा रही है। एक पदाधिकारी ने बताया कि कई बार व्यक्ति को जरूरत होती है, लेकिन वह इस शर्म से आगे नहीं आता कि अगर उसने किसी से मदद ली तो उसके फोटो वाट्स एप, फेसबुक सहित सभी दूर चला दिए जाएंगे। ऐसे में हमने पहल की कि जिसकी हम मदद करेंगे उसकी पहचान उजागर नहीं करेंगे। जो लेाग इस सेवा में लगे हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को इसकी जानकारी रहती है। इसका फायदा भी मिलने लगा है, जिससे जहां जरूरतमंद आगे आ रहे हैं तो दानदाता भी खुलकर दान दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में लगभग 50 से अधिक समाज के परिवारों की मदद की जा चुकी है।