
,
इंदौर। हाल ही में कटक में आयोजित हुई 32वीं सबजूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने दोनों वर्गो में सफलता हासिल की। बालकों के वर्ग में कांस्य पदक एवं बालिकाओं के वर्ग में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाकर साल के शुरुआत में मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ का नाम रोशन किया। टीम की कोच सविता पारखे थी। स्पर्धा में मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने राजस्थान को फाइनल मुकाबले में 1-0 से हारकर स्पर्धा में अपना नाम रोशन किया। इस सफलता पर रमेश मेंदोला, डॉ. प्रवीण अनावकर, राजकुमार सहगल, श्रीकांत थोरात, समीर गुप्ते, प्रदीप नारूलकर, राकेश मिश्रा, सुबोध चौरसिया, विक्रांत आखरे, प्रवीण मुद्रिस, सीमा कश्यप, प्रवीण दवे, राहुल ठाकुर एवं मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ ने बधाई दी।
ठाकुर का चयन
सार्वजनिक चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला के पहलवान अनिमेष ठाकुर ने 60 किलो फ्री स्टाइल में खेलो इंडिया गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वे गुवाहाटी में हो रही कुश्ती स्पर्धा में खेलेंगे। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी।
Published on:
15 Jan 2020 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
