
Sonam Raghuvanshi Case Update
Sonam Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के मामले में हर दिन नये खुलासे होने से मेघालय पुलिस की टेंशन भी हर दिन बढ़ रही है, राजा रघुवंशी की हत्या के सबूत जुटाने में लगी SIT टीम को हर दिन कुछ ना कुछ नया मिलता है और पुलिस फिर उसका जवाब ढूंढ़ने में लग जाती है। अब तक राजा और सोनम की ज्वैलरी तलाश कर रही टीम को जब ज्वैलरी मिली तो एक और नया सवाल उसके सामने आ गया कि सोनम ने दूसरी शादी कब की? दरअसल रतलाम से मिले ज्वैलरी बैग में सोनम के दो मंगलसूत्र मिले हैं। एक मंगलसूत्र राजा रघुवंशी का तो दूसरा मंगलसूत्र राज का बताया जा रहा है। हालांकि मेघालय पुलिस ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दूसरा मंगल सूत्र किसका है?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को एक माह बीत चुका है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला अब भी जांच में है। अब तक जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने अब इस मामले में और भी अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। इनमें सोनम के दो मंगलसूत्र भी शामिल हैं। जिन्हें देखकर मेघालय पुलिस का सिर घूम गया।
पुलिस ने बताया कि सोनम के गहनों की पहचान की जा रही है, इनमें दो मंगलसूत्र मिले हैं। अब पुलिस को संदेह है कि ये दूसरा मंगलसूत्र सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा का हो सकता है।
बता दें कि मेघालय पुलिस एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश के रतलाम शहर पहुंची थी। यहां पर सोने-चांदी का बड़ा कारोबार किया जाता है। पुलिस को शक था कि यहीं पर सोनम ने कुछ गहने बेचे हैं। संदेह पर ही पुलिस ने सोनम के पास से और रतलाम से कुछ गहने जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें राजा की सोने की चेन भी हो सकती है। पुलिस ने इन्ही गहनों की पहचान के लिए राजा के भाई विपिन को बुलाया था। पूछताछ के दौरान विपिन ने बताया कि सोनम को शादी में करीब 15 लाख रुपये से अधिक गहने दिए गए थे। बता दें कि गहनों की शिनाख्त के लिए राजा के परिवार से राजा और सोनम की तस्वीरें मांगी गई थीं। खबर ये भी है कि राजा के भाई विपिन को बुलाकर इनकी पहचान कराई गई है।
सूत्रों की मानें तो सोनम के पास से मेघालय पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन दो मंगलसूत्रों में से एक तो राजा ने शादी के वक्त सोनम को पहनाया था, वहीं दूसरा मंगलसूत्र या तो राज सोनम को हत्याकांड के बाद पहनाने वाला था या फिर पहना चुका है। सवाल ये भी है कि कहीं सोनम पहले से तो शादी-शुदा नहीं थी? अब पुलिस पूछताछ में सारा मामला साफ होगा। फिलहार राज और सोनम के साथ ही मुख्य आरोपियों की लिस्ट में अब शिलोम जेम्स भी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 8 गिरफ्तारियां की हैं।
बता दें कि राजा हत्याकांड की गुत्थी सोनम के मंगलसूत्र ने ही सुलझानी शुरू कर दी थी। डीआईजी मारक के मुताबिक उन्हें सोनम पर पहला शक तब ही हो गया था जब, होम स्टे के कमरे में उन्हें सूटकेस और मंगलसूत्र और एक रिंग मिली थी। आखिर एक शादीशुदा महिला अपना मंगलसूत्र सूटकेस में कैसे रख सकती है?
Updated on:
01 Jul 2025 11:13 am
Published on:
01 Jul 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
