22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम का ‘मंगलसूत्र’, राजा की ‘चेन’ पलटेगी पूरा केस, ये दोनों होंगे अहम साक्ष्य

Sonam Raghuwanshi case: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजा और सोनम के गहने शिलोम के घर पर नहीं मिले।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Sonam Raghuwanshi case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनम के जेवर रतलाम में मिले हैं। आपको बता दें कि एसआईटी की टीम सोनम और राजा के गहनों को कई दिन से तलाश रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गहने छिपा दिए। एसआईटी की टीम ने शिलोम के घर में मौजूद महिलां से भी इसकी पूछताछ की थी।

रतलाम में जेवरात बेचने की आशंका

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजा और सोनम के गहने शिलोम के घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि ये गहने रतलाम में मिले हैं। शिलोम ने रतलाम में इनको बेच दिया है। पुलिस का मानना है कि ये राजा रघुवंशी हत्याकांड के सबसे अहम साक्ष्यों में से एक हैं।

अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर ने बैग में रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात को रतलाम के किसी ज्वैलर्स को बेच दिए हैं। मालूम हो कि 3 दिन पहले एसआईटी पुलिस की टीम आरोपी शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बल्लू उर्फ बलवीर को अपने साथ लेकर शिलांग चली गई थी।

ये भी पढ़ें: चौंकाने वाला बड़ा खुलासा, 'सोनम और राज लेते थे ड्रग्स…' दोनों थे लती

रतलाम ले जा सकती है पुलिस

जेवरात में सोनम के कुछ सोने-चांदी के जेवर और राजा रघुवंशी की चेन समेत बाकी चीजें थीं, जिन्हें बेचे जाने की बात सामने आ रही है। इसी के चलते अब शिलांग पुलिस प्रॉपर्टी ब्रोकर को रतलाम भी ले जा सकती है। इस घटना में जिस तरह से शिलांग पुलिस एक के बाद एक इंदौर में आकर जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को भी इंदौर से गिरफ्तार किया जा सकता है।

सबूत मिटाने का लगा आरोप

इस पूरे मामले में पुलिस ने लोकेंद्र सिंह, शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार को सबूत मिटाने और छेड़छाड़ करने के मामले में पकड़ लिया गया है। तीनों को शिलांग कोर्ट में पेश कर छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब एसआईटी की नजर शिलोम के रतलाम स्थित घर पर है, जहां से गहनों की पुख्ता जानकारी मिल सकती है।