6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

चौंकाने वाला बड़ा खुलासा, ‘सोनम और राज लेते थे ड्रग्स…’ दोनों थे लती

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा ड्रग्स लेते थे।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi Murder Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में 3 आरोपियों को एसआइटी ने शिलांग की कोर्ट में पेश किया। सभी को छह दिन के रिमांड पर लिया है। इन सबके बीच इस केस में एक बड़ी खबर सामने आई है। राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा ड्रग्स लेते थे।

भाई ने किया खुलासा

इस खुलासे के बाद से केस में नया मोड़ आ सकता है। इस, बात का खुलासा खुद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने किया है, जिन्होंने दावा किया है कि राज लंबे समय से नशे की लत का शिकार था और सोनम भी उसके साथ ड्रग्स लेती थी।

विपिन रघुवंशी ने बताया कि राज और सोनम दोनों ड्रग्स लेते थे। मेरा भाई एक सुलझा हुआ और जिम्मेदार इंसान था, लेकिन उसे एक खतरनाक साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश सिर्फ भावनात्मक या पारिवारिक नहीं, बल्कि मानसिक और नशे की स्थिति में ली गई क्रूर सोच का नतीजा है।

ये भी पढ़ें: कचरा कैफे में जमा करें प्लास्टिक, फ्री में मिलेगा 'खाना', 'किराना' और 'कैश'

शिलोम, लोकेंद्र व बलवीर 6 दिन रिमांड पर

बीते दिन शिलांग पुलिस की एसआइटी सोनम को किराये पर फ्लैट देने वाले शिलोम जेम्स निवासी महालक्ष्मी नगर, चौकीदार बलवीर अहिरवार, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर को ट्रांजिट रिमांड खत्म होने के पहले शिलांग लेकर पहुंची।तीनों को जिला कोर्ट में पेश कर 6 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।

एसआइटी को अंदेशा है कि आरोपी और भी बातें छिपा रहे हैं। सोनम, राज सहित पांच आरोपियों से अहम जानकारी मिली है। इस आधार पर इन तीनों से पूछताछ होगी। हत्याकांड के महत्वपूर्ण सबूतों की कड़ी जोड़ी जाएगी ताकि केस को मजबूत बनाया जा सके। बता दें, 23 मई को शिलांग के टूरिस्ट स्पॉट पर हुई राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एसआइटी की जांच जारी है।