
jagadguru swami ramdayal ji
इंदौर। जिस तरह हम किसी वाहन में बैठकर यात्रा करते वक्त उसके चालक पर पूरा भरोसा रखते हैं और वह हमें बिना किसी बाधा के गंतव्य तक पहुंचाता है तो इसका आशय यही है कि हमें उस पर पूरा विश्वास रहा। इसी तरह हम अपने आराध्य एवं गुरु पर अटूट विश्वास रखेंगे तो हमें भी अपनी जीवनयात्रा में बिना किसी भय या दुर्घटना के अपनी मंजिल अवश्य मिलेगी। हमारा विश्वास अटल होना चाहिए।
अग्रवाल नगर ओल्ड भूमि स्थित रामांश पर चल रहे पांच दिवसीय सत्संग सत्र के समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज ने उक्त प्रेरक विचार अपने आशीर्वचन के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सतीश-वंदना कचोलिया, के डी अग्रवाल, दिनेश माहेश्वरी, मुकेश-संगीता कचोलिया आदि ने आचार्यश्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुंबई के डॉ दीपक वैद्य, अनिल लड्ढा, मनीष बाहेती, टीपू बिडला, सतीश शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे जिन्होंने आचार्यश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
Published on:
26 May 2019 08:08 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
