प्रधानमंत्री की योजना में लगे नल... नहीं आ रहा पानी, ग्रामिण हैं परेशान
इंदौरPublished: May 18, 2023 10:45:57 am
सांसद शंकर लालवानी ने पीएचई अफसरों को लगाई फटकार, पूछा क्यों नहीं आ रहा नल में जल


प्रधानमंत्री की योजना में लगे नल... नहीं आ रहा पानी, ग्रामिण हैं परेशान
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी नल जल योजना पर पीएचई के अफसर पलीता लगा रहे हैं। जिसका खुलासा कल सांसद शंकर लालवानी ने खुद किया। जिला पंचायत की बैठक में पहुंचकर वे जमकर नाराज हुए। कहना था कि घरों के बाहर नल तो लगा दिए, लेकिन उससे पानी नहीं हवा निकल रही है। उनके रूख को देखते हुए कमेटी बनाई गई जो अब गांवों में जांच करेगी।