27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधे घंटे में चोरोंं ने किए तीन घर साफ, नकदी और जेवर ले उड़े

कनाडिय़ा इलाके में महज आधे घंटे के अंदर तीन घरों के ताले चोरों ने तोड़ दिए।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Nov 13, 2016

theft in kanadiya

theft in kanadiya


इंदौर। कनाडिय़ा इलाके में महज आधे घंटे के अंदर तीन घरों के ताले चोरों ने तोड़ दिए। सूने घरो से जेवर, नकदी सहित काफी माल चोर ले गए। जिस तरह से वारदात की गई है लग रहा है कि बदमाश घर पर नजर रखे हुए थे।


वैभव नगर में जंबू कुमार जैन का परिवार रहता है। वो चोइथराम मंडी में मुनीम है। रात को परिवार के लोग सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। पड़ोसी सुलेखा भदौरिया भी घर पर ताला लगाकर उनके साथ गई थी। करीब आधे घंटे बाद वो बाजार से लौटे तो दोनों के घरों का ताला टूटा हुआ था। अंदर गए तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। पूरे घर को चोरों ने पूरी तरह खंगाल लिया दिया। जंबू कुमार जैन के घर से 20 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर चोर ले गए। सुलेखा भदौरिया के घर में नकदी, एटीएम कार्ड चोरी गया। घटना के चलते आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

kanadiya theft


किसी ने भी घर में बदमाशों को घुसने नहीं देखा। इसी बीच पड़ोसी सुमित शर्मा भी घर आए तो मेनगेट के ताले टूटे हुए थे। घर पर ताला लगाकर सुमित 15 मिनट पहले ही डिपार्टमेंट स्टोर से सामान लेने गए थे। उनके यहां से भी सोने के जेवर चोरी गए है। तीनो घर से चोरी गए माल की कीमत दो लाख रुपए हैं। लग रहा है कि बदमाश घर के आसपास रहकर नजर रखे हुए थे। कनाडिय़ा पुलिस को चोरी की शिकायत की गई है।

ये भी पढ़ें

image