8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चोरों के गिरोह ने ऐसे उड़ाई छह बाइक, ईंट-पत्थर लेकर की थी हमले की तैयारी

छोटा बांगड़दा की घटना: चोरी गई बाइक में दो नई पल्सर भी शामिल

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 08, 2019

INDORE

VIDEO: चोर गिरोह ने एक साथ छह बाइक उड़ाई, हाथ में ईंट-पत्थर लेकर की थी हमले की तैयारी

इंदौर. छोटा बांगड़दा गांव में चोर गिरोह के छह से अधिक सदस्यों ने पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक साथ छह बाइक उड़ा दी। सुबह परिवार उठे तो घर के बाहर वाहन नहीं दिखने पर हैरान रह गए, जिनके वाहन चोरी हुए उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले तो उसमें बदमााश नजर आए। फुटेज में बदमाश हाथ में ईंट-पत्थर लेकर हमले की तैयारी में दिखे।

ये भी पढ़े : आज का दिन इन राशियों के लिए हैं महत्वपूर्ण, बजरंगबली का करें पूजन

शुक्रवार अलसुबह छोटा बांगड़दा गांव में एक साथ छह वाहन चोरी होने से हडक़ंप मच गया। रहवासी मोहम्मद शोएब ने बताया, उनके व पास में रहने वाले परिवार के सदस्य सुबह साढ़े पांच बजे उठे तो पता चला कि घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहन गायब है। एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना देने के बाद गांव के लोगों ने दो स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरी करने आई गैंग नजर आई। आक्रोशित रहवासियों का कहना है कि पुलिस गांव में रात्रि गश्त करने आती है, इसके बाद भी बदमाश वहां से बेखौफ वाहन चोरी कर ले गए। गांव में कोई चौकीदार नहीं है। लोग खुद अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहते हैं। क ादर शेख ने कहा, चोरी गई बाहक में दो नई पल्सर है, जो पिछले माह ही खरीदी थीं।

ये भी पढ़े : चाय की गुमटी चलाने वाले ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगी इच्छामृत्यु, ये है पूरा मामला

कूलर चल रहे थे इसलिए आहट नहीं आई

पीडि़त परिवारों का कहना है कि रात में जब बदमाश चोरी करने आए तब उनके घरों में कूलर चल रहे थे। कूलर की आवाज का फायदा उठाकर बदमाश वारदात कर गए। इसके पूर्व भी बदमाश कई स्थानों पर चोरी कर चुके हैं। मामले में एसआई कल्पना चौहान ने कहा, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। फुटेज में वारदात करतेे पूरा गिरोह कैद हुआ है। सभी की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : हरियाली बढ़ाने निगम लगाएगा एक लाख पौधे

अलसुबह 3.27 से 3.56 बजे के बीच उड़ाई बाइक

3.27 बजे: एक लोडिंग गाड़ी गांव में क्रॉस होती कैमरे में कैद हुई।
3.31 बजे: झुंड में आए बदमाशों ने कई घर में झांक कर रैकी की।
3.37 बजे: पहले सफेद शर्ट पहने एक बदमाश ने गली में झांक कर इधर-उधर देखा, फिर दौड़ लगाकर साथियों को सूचना दी। इस दौरान उनके सामने से बाइक सवार क्रॉस हुआ। उसकी नजर पढ़ते ही बदमाशों ने हमले के लिए ईंट व पत्थर उठा लिए। गनीमत रही बाइक सवार पलट कर नहीं आया, फिर बदमाश गली में झांकने लगा। तभी पीछे खड़े बदमाश ने चोरी की बाइक स्टार्ट की। फिर दो बदमाश बाइक का हैंडल पकड़ उसे दौड़ लगाकर ले जाते दिख रहे हैं।
3.56 बजे: दो बदमाश बाइक उड़ा ले गए, इसके बाद चार बदमाश वापस फरियादी के घर के बाहर पहुंचे। चारों ने वहां खड़ी चार बाइक का लॉक तोड़ उसे कुछ ही मिनट में उड़ा ले गए।

ये भी पढ़े : सीइटी के लिए अब तक महज 11 हजार दावेदार, 10 तक कर सकेंगे आवेदन