कई परिजन घायल हुए, भोपाल के एक और देवास के दो तीर्थयात्रियों की मौत, गंगोत्री से दर्शन कर उत्तराखंड से लौट रहे थे तीनों
इंदौर। एमपी के तीन लोगों की उत्तराखंड के गंगोत्री में मौत हो गई। ये तीनों तीर्थयात्रा पर गए थे और वापस आते समय ये हादसा हो गया। गंगनानी के पास उनके वाहनों पर पहाड़ का मलबा गिर गया। तीनों वाहनों में दब गए और चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इनमें एक भोपाल की महिला थीं और दो देवास के थे। हादसे में कई परिजन भी घायल हुए हैं। पहाड़ गिरने के करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी।
हादसे में देवास निवासी 23 साल के अंशुल मंडलोई और 23 साल के ही योगेन्द्र सोलंकी की मौत - गंगोत्री में हुए इस हादसे में एमपी की पुष्पा चौहान की मौत हुई। 65 साल की पुष्पा चौहान भोपाल के साकेत नगर के मोहनलाल की पत्नी थीं। हादसे में देवास निवासी 23 साल के अंशुल मंडलोई और 23 साल के ही योगेन्द्र सोलंकी की मौत हुई।
इस हादसे में उनके परिजन अभिषेक सोलंकी और उमंग सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इधर इंदौर की शोभा बंशीलाल, सानिध्य बाथलिया के अलावा भोपाल की 9 साल की माही चौहान भोपाल, अमृता चौहान, संतोष, मनोज साहू, भूपेन राठोर और देवास के अंशुल भी घायल हुए हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मौत पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं- जानकारी के मुताबिक पहाड़ का मलबा तीन वाहनों पर गिरा। इनमें कुल 31 लोग सवार थे। पहाड़ गिरने के करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मौत पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।