
indore
अतिथि देवो भव भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतिथियों के स्वागत-सत्कार हमारी परम्परा है। मैग्नीफिसेंट एमपी में १७ अक्टूबर को कई बिजनेस मेन शामिल होने के लिए आ रहे है। कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने शहरवासियों से अपने आचरण और व्यवहार से इस दिन मेहमानों के सामने मालवा विशेषकर इंदौर की गौरवशाली परम्परा का बेहतर उदाहरण तथा उज्जवल छवि प्रस्तुत करने की बात कहीं है। हमारी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप इनका स्वागत-सत्कार उत्सवी माहौल में हो, इसके लिए सभी शहरवासियों से अपील भी की है। शहर के प्रमुख उद्योगपतियों व बड़े प्रतिष्ठानों से इस दिन के लिए विशेष रूप से विद्युत सज्जा की जाना चाहिए। शहर में भी यातायात में अनुशासन रखने की बात कहीं है। इस दिन राजबाड़ा में नो कार डे रखा जाए। राजबाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में कारों का उपयोग नहीं किया जाए। एक उत्सव का माहौल निर्मित हो। जिससे मेहमान इंदौर की एक उज्जवल छवि तथा मालवा की सत्कार परम्परा का उदाहरण भी अपने साथ लेकर जा सकें। बिजली पोल पर रोशनीरीगल से पलासिया तक बीच में लगे बिजली पोल को भी सजाया गया है। पोल पर रोशनी लगाई गई है। रीगल चौराहा सहित कई चौराहे रोशनी में नहाए हुए है। अतिथियों के स्वागत के लिए मॉल और बड़े प्रतिष्ठानों ने भी विद्युत सज्जा की है। बड़ी-बड़ी मल्टियों को सजाया जा रहा है।
Updated on:
16 Oct 2019 07:25 pm
Published on:
16 Oct 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
