8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

Toll Plaza: अभी तक टोल प्लाजा की हर लेन में एक कैबिन होता है, जिसमें टोलकर्मी बैठते हैं। अब इसे बदला जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
toll plaza

toll plaza

mp news:एमपी में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाए जा रहे हाइवे पर आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। इंदौर-खंडवा और इंदौर-हरदा हाइवे पर बन रहे टोल प्लाजा भी नए कलेवर में नजर आएंगे। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि नए हाई-वे पर टोल का स्वरूप बदला नजर आएगा।

नए टोल पहले के मुकाबले छोटे बनाए जा रहे हैं। हर लेन में एक कैबिन होता है, जिसमें टोलकर्मी बैठते हैं। अब इसे बदला जा रहा है। लेन में कैबिन नहीं होंगे। सेंसर और कैमरे से ऑटोमेटिक फास्टैग के जरिए पैसा कट जाएग और गेट खुल जाएगा। केवल एक लेन में ही कैबिन बनेगा और इसी लेन से बिना फास्टैग वाले वाहन गुजरेंगे। कर्मचारी लेन को कंट्रोल करेंगे।

ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


ऑटोमेटिक खुलेंगे गेट

बांझल ने बताया कि टोल पर लोहे के एंगल से फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। जो सभी लेन को कवर करेगा। इसी पर कैमरे और सेंसर लगेंगे। फास्टैग के जरिए पैसा कट जाएगा और ऑटोमेटिक गेट खुलेगा। जरूरत पड़ने पर फुट ओवरब्रिज से कर्मचारी किसी भी लेन में आ-जा सकेंगे।

बांझल के मुताबिक, इंदौर-खंडवा और इंदौर-हरदा हाइवे पर नए टोल बनाए जा रहे हैं। हरदा रोड पर खुड़ैल में तो खंडवा रोड पर बलवाड़ा में टोल बन रहे हैं।