
Indore News : प्रधानमंत्री आवास योजना की कछुआ चाल...12274 फ्लैट बनना हैं बाकी
उत्तम राठौर
इंदौर. प्रधानमंत्री आवास योजना की कछुआ चाल है। इस कारण अब भी 12274 फ्लैटों का निर्माण होना बाकी है। तय समय में काम पूरा न होने पर जिन लोगों को फ्लैट का आवंटन हो गया है उन्हें पजेशन नहीं मिल पा रहा है।
वर्ष 2022 तक सबके पास खुद का आवास हो जाए इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इसके तहत शहर और आसपास 15 जगह पर मिली सरकारी जमीन पर बहुमंजिला आवासीय इकाई में 18950 फ्लैट का निर्माण निगम को करना है, किंतु अभी तक 6676 फ्लैट का ही निर्माण हो पाया है। बाकी बचे 12274 फ्लैट का निर्माण दिसंबर 2024 तक का टारगेट रखा गया है। फ्लैट निर्माण की कछुआ चाल को देखते हुए पहले मार्च 2023 तक का समय तय किया गया था, जबकि यह निर्माण कार्य मार्च 2022 तक ही पूरा हो जाना था। इस तय समय तक निगम निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया।
बड़ा बांगड़दा के सतपुड़ा परिसर में जिन लोगों को फ्लैट का आवंटन हो गया है उन्हें पजेशन नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण और ठेकेदार एजेंसी को भुगतान न होने की वजह से फ्लैट निर्माण में देरी हुई है। हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम जिन 15 स्थानों पर वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके फ्लैट का निर्माण कर रहा है। उनमें से अभी तक 13 जगहों पर 6676 फ्लैट बेचने के साथ लोगों को पजेशन दे चुका है।
बाजार से कम कीमत पर कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को निगम फ्लैट बेच रहा है। आवास परिसर में बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सामुदायिक भवन, भव्य प्रवेश द्वार एवं बाउंड्रीवॉल सहित हर परिसर को सुरक्षित किया गया है। यहां पर 24 घंटे पानी की सुविधा, प्रत्येक ब्लॉक में पॉवर बैकअप सहित 2 लिफ्ट और सिटी बस से शहर के हर क्षेत्र में डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है।
नहीं लगता रजिस्ट्री शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी
गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के अपने घर का सपना निगम पूरा कर रहा। निम्म आय वर्ग के लोगों को न तो रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता और न ही स्टाम्प ड्यूटी लगती है। सरकार की तरफ से इन्हें छूट है। झुग्गी-झोपड़ी वालों को फ्लैट की निर्माण लागत के 25 प्रतिशत यानी 2 लाख रुपए में ही फ्लैट दिया जा रहा है। उन लोगों की रजिस्ट्री करवाई जा रही है, जिन्होंने फ्लैट की पूरी कीमत 2 लाख रुपए जमा करा दी है। इसमें 20 हजार रुपए अंशदान राशि के रूप में लोगों ने और बाकी 1 लाख 80 हजार रुपए बैंक से लोन लेकर दिए गए हैं।
कहां बन रहे कितने फ्लैट
- बड़ा बांगड़दा बुधानिया सतपुड़ा परिसर में 2072।
- बड़ा बांगड़दा एक्सटेंशन नर्मदा परिसर में 256।
- भूरी टेकरी अरावली परिसर में 1552।
- देवगुराडय़िा शिवालिक परिसर में 528।
- पालदा आरटीओ कावेरी परिसर में 216।
- सनावदिया निलगिरि परिसर में 1216।
- राऊ सिलिकॉन सिटी के पास में 1672।
- निहालपुर मुंडी ओमेक्स सिटी के पीछे 1860।
- निहालपुर मुंडी खसरा नंबर.903 पर 86।
- ताप्ती परिसर पार्ट 2 रंगवासा में 2400।
- ताप्ती परिसर पार्ट 3 सिंदौड़ा में 2112।
- कनाडिय़ा इम्पिटस आईटी पार्क के पास गुलमर्ग परिसर में 1632।
- वेरियर साइट पैकेज 2 ट्रेजर फेंटेंसी कॉलोनी के पीछे 532।
- कनाडिय़ा एक्सटेंशन लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 1024।
- वभिन्न स्थानों पर आवसीय इकाइयों का निर्माण 1792।
- इनमें से दो जगह ताप्ती परिसर और सतपुड़ा परिसर में निर्माण चल रहा है। बाकी जगह कुछ ब्लॉक में 6676 फ्लैट का निर्माण होने पर लोगों को फ्लैट का आवंटन कर पजेशन दे दिया गया है।
प्रयास है तय समय में पूरा करेंगे काम
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट का निर्माण चल रहा है। 18950 फ्लैट का निर्माण निगम को करना है, किंतु अभी तक 6676 फ्लैट का ही निर्माण हो पाया है। बाकी बचे 12274 फ्लैट का निर्माण दिसंबर-2024 तक करने का टारगेट रखा गया हैं। प्रयास है तय इस तय समय में फ्लैट का निर्माण कर लिया जाए, क्योंकि काम चल रहा है।
- महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना
Published on:
06 May 2023 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
