11 को पं. मिश्रा की कथा, बंगाली ब्रिज से कनाडि़या अंडरपास तक वाहन प्रतिबंधित
इंदौरPublished: Sep 10, 2023 01:01:02 pm
भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया डायवर्शन प्लान


11 को पं. मिश्रा की कथा, बंगाली ब्रिज से कनाडि़या अंडरपास तक वाहन प्रतिबंधित
इंदौर. कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की 11 सितंबर को बंगाली चौराहे के पास एक दिवसीय शिव चर्चा कथा में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान बनाया है। इस दौरान बंगाली चौराहा ब्रिज से कनाडि़या अंडरपास तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाडि़या अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास का उपयोग करने से बचें और एबी रोड बायपास का उपयोग कर देवगुराडि़या से शहर में प्रवेश करें।