17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हुआ ट्रायल, मार्च में होगी शुरूआत

अब शहर का गंदा पानी सीधे नदी में नहीं मिलेगासीवरेज के तहत शहर में होना है 12 हजार कनेक्शन, 6500 हुए, 5500 शेष

2 min read
Google source verification
Trial of sewerage treatment plant will begin in March

Trial of sewerage treatment plant will begin in March

खरगोन. कुंदा नदी में गंदे पानी की रोकथाम अब जल्दी हो जाएगी। नदी तट पर अमृत योजना के तहत बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो गया है। हाल ही में इसका ट्रायल भी हो चुका है। 17.5 एमएलडी क्षमता वाले इस प्लांट में शहरभर का गंदा पानी एकत्रित किया जाएगा और यहां उसे उपचारित कर फिर नदी में छोड़ेंगे। ट्रायल के तौर पर अभी 3.5 एमएलडी पानी को उपचारित किया गया है। मार्च में यह पूरी क्षमता के साथ काम करेगा।
नगरपालिका के जल प्रभारी सरजू सांगले ने बताया शहर में 12000 सीवरेज कनेक्शन होना है। अब तक 6500 कनेक्शन हो चुके हैं। 5500 कनेक्शन होना शेष है। अभी 3.5 एमएमडी गंदा पानी सीधे नदी में न मिलते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जा रहा है। इसे उपचारित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहली बार फिल्टर प्लांट पर गंदे पानी से गाद, कचरा अलग कर पानी को नदी में छोड़ा गया है।

नपा का बढ़ेगा राजस्व

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी उपचारित होने के बाद नदी में छोड़ेंगे। इस पानी में नाइट्रोजन प्रचूर मात्रा में होगा। इससे खेती के कामकाज में सुधार आएगा। नगरपालिका यह पानी किसानों को बेचेगी। इसके एवज में राशि भी लेगी। इसके अलावा पानी का ट्रीटमेंट करने के दौरान कचरा अलग हो जाएगा। इससे जैविक खाद बनाएंगे। इसे भी सेल करेंगे। इसके अलावा उपचारित पानी का उपयोग शहर के डिवाइडर व बगीचों में भी होगा।
यह होंगे फायदे
सफाई : गंदा पानी सीधे नदी में नहीं मिलेगा। इससे कुंदा की सफाई के स्तर पर तेजी से सुधार आएगा।
गाद : अभी गंदे पानी के साथ कचरा भी नदी में जाकर मिल रहा है, इससे गाद जमा हो रही है। यह समस्या हल होगी।
उपयोगी : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदा पानी उपचारित होने के बाद नदी में छोड़ेंगे। यह सिंचाई के लिए उपयुक्त होगा।

यह अभी हो रहा
अभी शहरभर का गंदा पानी सीधे कुंदा नदी में जाकर मिल रहा है। इससे यहां गंदगी फैली है। गंदा का पानी नहाने लायक तक नहीं बचा है। इससे बीमारियां भी फैल रही हैं। गंदे पानी के जमाव के चलते मच्छरों की भरमार है।

17.60 करोड़ का प्लांट
12000 हजार कनेक्शन जुडऩा है।
6500 जुड़ गए है।
5500 कनेक्शन जोडऩा है।
3.5 एमएलडी पानी पहुंच रहा
17.6 एमएलडी क्षमता वाला है प्लांट।
शुरू हो जाएगा प्लांट

ट्रायल के तौर पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू किया है। अभी यहां 3.5 एमएलडी गंदा पानी शहर से जा रहा है। मार्च तक यह पूरी क्षमता से शुरू हो जाएगा।
-प्रियंका पटेल, सीएमओ, नपा खरगोन