scriptतुवर दाल में 40 रुपए का उछाल, जानिए कब तक महंगी बनी रहेंगी दालें | tuvar dal price indore market price indore mandi bhav indore dal bhav | Patrika News
इंदौर

तुवर दाल में 40 रुपए का उछाल, जानिए कब तक महंगी बनी रहेंगी दालें

पिछले कुछ माह के दौरान ही दाल की कीमत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महंगाई की इस मार आम से लेकर खास आदमी तक त्रस्त है। बढ़ती महंगाई से भोजन की थाली से दाल तेजी से घट रही है। बुरी बात तो यह है कि व्यापारियों के अनुसार दालों की कीमतों में अभी कमी की संभावना भी नहीं है।

इंदौरFeb 03, 2024 / 11:03 am

deepak deewan

dal.png

दाल की कीमत में भारी बढ़ोतरी

महंगाई से उपभोक्ता को राहत नहीं नहीं मिल रही है। दाल-दलहनों की कीमतें तेजी से बढ़ रहीं हैं। दालों पर महंगाई की मार सबसे ज्यादा पड़ रही है।

पिछले कुछ माह के दौरान ही दाल की कीमत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महंगाई की इस मार आम से लेकर खास आदमी तक त्रस्त है। बढ़ती महंगाई से भोजन की थाली से दाल तेजी से घट रही है। बुरी बात तो यह है कि व्यापारियों के अनुसार दालों की कीमतों में अभी कमी की संभावना भी नहीं है।
यह भी पढ़ें पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा

इंदौर में तुवर की दाल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। पिछले साल 120 से 130 रुपए प्रति किलो बिकने वाली तुवर की दाल अब खेरची में 160 से 170 रुपए किलो बिक रही है। इस प्रकार बाजार में तुवर की दाल के भाव 40 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। मूंग और उड़द दाल सहित अन्य दालों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
बताया जा रहा है कि कच्चे माल यानि दलहन की आपूर्ति कम होने के कारण तुवर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल की कीमतों में तेजी आई है। उत्पादक केंद्रों पर तुवर के दाम बढ़ गए है, जिससे यहां खास तेजी आ गई है। आयातित दलहनों के भाव भी तेज बने हुए है।
दालों में आगे भी तेजी
व्यापारियों का कहना है कि मंडियों में दलहनों की आपूर्ति नहीं बढ़ेगी जब तक भाव तेज बने रहेंगे। इस प्रकार दालों में आगे भी तेजी बताई जा रही है।

इंदौर बाजार भाव
मुंबई पोर्ट पर आयातित चना तंजानिया नया 5600, काबुली सूडान 6850, मसूर कनाड़ा 6150, तुवर लेमन नई 10200, गजरी 9300 व उड़द एफएक्यू 9100 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 15700, (42-44) 15500, (44-46) 15300, (58-60) 14300 रुपए।

दलहन- चना 5900, विशाल 5750, डंकी 5250 से 5500, मसूर 6000, तुवर महाराष्ट्र 10400 से 10600, कर्नाटक 10600 से 10900, निमाड़ी 8800 से 10400, मूंग 9000 से 9400, बारिश का मूंग 9200 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 8800 से 9500, मीडियम 7000 से 8000, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7450 से 7550, मीडियम 7600 से 7750, बोल्ड 7850 से 7950, मसूर दाल मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7600 से 7700, तुवर दाल सवा नंबर 12400 से 12500, फूल 13400 से 13500, बेस्ट तुवर दाल 14500 से 14600, ब्रांडेड तुवर दाल 15600, मूंग दाल मीडियम 10600 से 10700, बोल्ड 10800 से 10900, मूंग मोगर 11100 से 11200, बोल्ड 11300 से 11400, उड़द दाल मीडियम 10900 से 11000, बोल्ड 11100 से 11200, उड़द मोगर 11400 से 11500, बोल्ड 11600 से 11700 रुपए।

Hindi News/ Indore / तुवर दाल में 40 रुपए का उछाल, जानिए कब तक महंगी बनी रहेंगी दालें

ट्रेंडिंग वीडियो