फेडरेशन कप पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पॉवर लिफ्टिंग का हब भी कहा जाता है। यही वजह है इंदौर में फेडरेशन कप पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के मार्गदर्शन में श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप केम्पस पर फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप का शुभारंभ विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, भाजपा शहर उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत, केंद्रीय संस्कृति के सदस्य भरत शर्मा, महाप्रबंधक यूको बैंक एस. के. सांख्यान एवं जोनल मैनेजर नोकाफिट एल. आर. के. रेडी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के महासचिव पी.जे. जोसेफ, रतन बासक कोषाध्यक्ष, सचिव सतीश कुमार, उपाध्क्ष विनोद साहू, अर्जुन अवार्डी संजीव भास्करन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस स्पर्धा के आधार पर एशिया, पेसिफिक एवं एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा, जो मई 2020 में दुबई में आयोजित होगी। चैंपियनशिप में देश भर के राज्यों के 150 चुनिंदा पॉवर लिफ्टिर भाग ले रहे है। पहले दिन 59 व 66 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले प्रारंभ हुए।