24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेयर रेस खेल रहे सरकारी डॉक्टर

सिविल सर्जन बनने के लिए भोपाल तक लॉबिंग, द्विवेदी और खंडेलवाल दोनों नहीं, नया होगा सिविल सर्जन

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 20, 2015

M Y Hospital

M Y Hospital

इंदौर.स्वास्थ्य विभाग के सरकारी डॉक्टरों में इन दिनों सिविल सर्जन बनने के लिए नूरा कुश्ती चल रही है। मरीजों के उचित इलाज के लिए अस्पतालों में आए ये डॉक्टर अब कुर्सी के लिए चक्कर लगा रहे हैं। हालत ये है कि एक माह में तीन सिविल सर्जन हो गए हैं। भोपाल तक लॉबिंग हो रही है।

वर्तमान सिविल सर्जन डॉ. हेमंत द्विवेदी का हटना तय माना जा रहा है तो कोर्ट से स्टे लाने वाले डॉ. रतन खंडेलवाल सिविल सर्जन होंगे यह भी तय नहीं है। क्योंकि सीनियरिटी का हवाला देकर डॉ. खंडेलवाल कोर्ट डॉ. द्विवेदी के सिविल सर्जन बनने पर कोर्ट से स्टे लाए हैं, लेकिन सीनियरिटी के मामले में डॉ. खंडेलवाल से भी ऊपर कई लोग है।

स्वास्थ्य विभाग में शहर में ही डॉ. खंडेलवाल से कई सीनियर डॉक्टर हैं जिनमें डॉ. अनिल जोशी एमवाय ब्लड बैंक, डॉ. मुक्ता जैन पीसी सेठी, डॉ. निर्जा श्रीवास्तव हुकमचंद पॉलिक्लिनिक, डॉ. प्रभा शुक्ला जिला अस्पताल, डॉ. दिलीप आचार्य जिला अस्पताल, डॉ. अशोक डागरिया प्राचार्य ट्रेनिंग सेंटर तथा शहर के बाहर भी कई डॉक्टर हैं जो सिविल सर्जन बनने को तैयार हैं।
खंडेलवाल के दौरे पर उठे सवाल
स्वास्थ्य विभाग के आदेश को दरकिनार कर कोर्ट जाकर स्टे लाने वाले मामले से स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश स्तर के अधिकारी डॉ. खंडेलवाल से नाराज हैं।अब उनके हैदराबाद के दौरे पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि जब सिविल सर्जन डॉ. दिलीप आचार्य ने ज्वाईनिंग ले ली थी तो किस हैसियत से डॉ. खंडेलवाल हैदराबाद दौरे पर गए। क्योंकि विभाग ने उन्हे सिविल सर्जन बनाने का आदेश जारी नहीं किया था।

मैं फिर बन गया प्रभारी
डॉ. खंडेलवाल का इस संबंध में कहना है कि कोर्ट से डॉ. हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति पर स्टे मिल गया है, इसके पूर्व में प्रभारी था। इसलिए मैं वापस प्रभारी बन गया हूं। जबकि भोपाल से डॉ. खंडेलवाल के संबंध में अब तक कोई आर्डर नहीं आया है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन करेंः

mp.patrika.com

ये भी पढ़ें

image