स्वास्थ्य विभाग में शहर में ही डॉ. खंडेलवाल से कई सीनियर डॉक्टर हैं जिनमें डॉ. अनिल जोशी एमवाय ब्लड बैंक, डॉ. मुक्ता जैन पीसी सेठी, डॉ. निर्जा श्रीवास्तव हुकमचंद पॉलिक्लिनिक, डॉ. प्रभा शुक्ला जिला अस्पताल, डॉ. दिलीप आचार्य जिला अस्पताल, डॉ. अशोक डागरिया प्राचार्य ट्रेनिंग सेंटर तथा शहर के बाहर भी कई डॉक्टर हैं जो सिविल सर्जन बनने को तैयार हैं।