
Indore News : सफाईकर्मियों का कमाल...3 घंटे में झांकी मार्ग किया चकाचक
इंदौर. झिलमिल झांकियों का कारवां कल रातभर निकला। इस दौरान झांकी मार्ग से लेकर आसपास की गलियों में बड़ी मात्रा में कचरा हो गया, क्योंकि झांकियों को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग जुटे थे। आज सुबह झांकी निकलने के बाद सफाई के लिए नगर निगम का मैदान में अमला उतरा और 3 घंटे में रोड से लेकर आसपास की गलियों को चकाचक कर दिया। निगम की स्वीपिंग मशीन से लेकर सफाईकर्मियों ने सफाई करने के साथ हाथों हाथ कचरा उठया। मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में अफसर घूमे, ताकि कहीं कचरा और गंदगी न रह जाए।
कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद कल अनंत चतुदर्शी पर झांकियों का कारवां निकला। झांकियां निकलने की शुरुआत कल शाम 6 बजे भंडारी मिल ब्रिज से हुई और अपने-अपने मुकाम पर आज सुबह 8.30 बजे पहुंचीं। जिन रूट पर से झांकियां निकल गई थीं, उन पर सुबह 7 बजे से सफाई के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला उतर गया। सफाईकर्मियों के साथ छोटी स्वीपिंग मशीन को भी लगाया गया, ताकि जल्द से जल्द सफाई हो जाए। कर्मचारियों ने झांकी मार्ग से लेकर आसपास की गलियों में हुए कचरों के ढेर लगा दिए। इनको हाथोहाथ उठाने के लिए छोटी गाडिय़ां लगाई गईं।
झांकियां जब अपने मुकाम पर जाने के लिए कृष्णपुरा छत्री पर सुबह 7 बजे पहुंची, तो एक तरफ झांकियां निकल रही थीं और दूसरी तरफ कर्मचारी सफाई कर रहे थे। महज तीन घंटे यानी सुबह 10 बजे तक झांकी मार्ग से लेकर आसपास की गलियों की सफाई कर चकाचक कर दिया गया। इधर, सफाई कार्य का निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त संदीप सोनी भी सुबह 6 बजे से निकले। उन्होंने झांकी के मुख्य मार्ग से लेकर आसपास की गलियों में सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही जहां पर कमी नजर आई, वहां तत्काल सफाई दरोगा और सीएसआइ को कर्मचारियों के साथ बुलवाकर सफाई कराने के साथ कचरा भी उठवाया।
Published on:
10 Sept 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
