31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशवंत क्लब के चुनाव की हलचल शुरू, पम्मी को चुनौती देगी टीम टोनी

- जून के आखिरी सप्ताह में होने चुनाव को लेकर दोनों पेनल जुटा रहीं टीम

less than 1 minute read
Google source verification
यशवंत क्लब के चुनाव की हलचल शुरू, पम्मी को चुनौती देगी टीम टोनी

यशवंत क्लब के चुनाव की हलचल शुरू, पम्मी को चुनौती देगी टीम टोनी

- जून के आखिरी सप्ताह में होने चुनाव को लेकर दोनों पेनल जुटा रहीं टीम

इंदौर. शहर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब के आगामी चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। कोरोना के कारण दो साल विलंब से हो रहे इस चुनाव में एक बार फिर मौजूदा चेयरमैन परमजीत सिंह छाबड़ा (पम्मी) और टोनी सचदेवा की टीम मैदान में होगी। पिछली बार बायलॉज की बंदिशों के चलते टोनी चुनाव नहीं लड़ सके थे, लेकिन इस बार वे चेयरमैन पद के दावेदार होंगे। दोनों ही पेनलों ने 9 पदों पर होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तलाश तेज कर दी है। इस मामले में पम्मी ने नाम लगभग तय कर लिए हैं, जबकि टोनी को दमदार चेहरों की तलाश है। संभवत: 26 जून को होने वाले चुनाव में क्लब के 3700 से अधिक सदस्य वोट डालेंगे। चुनाव की तारीख और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के लिए पहले विशेष साधारण सभा होगी। यशवंत क्लब से जुड़े कुछ सदस्य विदेश में भी हैं, जबकि कई सदस्य इंदौर और मप्र से बाहर रहते हैं। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए सदस्य बाहर से भी वोट डालने इंदौर आते हैं। पिछले कार्यकाल में टीम पम्मी ने नए सदस्य बनाकर क्लब में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च का मास्टर प्लान बनाया था, लेकिन विरोध के चलते ऐसा नहीं हो सका था। आने वाले चुनाव में क्लब के नए मास्टर प्लान सहित अन्य मुद्दे पर दोनों पेनल वोट की गुहार करेंगी। चेयरमैन पम्मी छाबड़ा का कहना है, जून अंत में होने वाले चुनाव से पहले विशेष साधारण सभा होगी। कोरोना के चलते दो साल से चुनाव नहीं करा सके थे।

Story Loader