इंदौर

देर रात दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे युवक का काट दिया गला, नए साल के जश्न में मातम

जरा सी बात पर हुआ विवाद, दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था युवक, इसी दौरान गाड़ी का हार्न बजाने की बात पर हुआ विवाद।

less than 1 minute read
Jan 01, 2023
जरा सी बात पर हुआ विवाद

इंदौर। दुनियाभर में जहां नए साल का स्वागत किया जा रहा है, नए साल का जश्न मनाया जा रहा है वहीं शहर के एक परिवार में मातम पसर गया है. परिवार के एक युवा की मौत हो गई है. इस युवक को जरा सी बात पर हुए विवाद में मार डाला गया. अपने दोस्तों के साथ देर रात चाय पीने जा रहे युवक का आरोपियों ने गला काटा दिया.

इंदौर में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में हत्या की यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि यह वारदात देर रात करीब ढाई बजे की है। बताया जा रहा है कि वाहन का हार्न बजाने की बात पर कुछ युवकों में विवाद हुआ जिससे गुस्साए आरोपियों ने युवक का गला ही काट दिया।

भंवरकुआं थाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आयुष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ देर रात चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान भंवरकुआं में गाड़ी का हार्न बजाने की बात पर आयुष का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस बात पर दोनों में मारपीट भी हुई और इसी दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से आयुष गुप्ता के गले को काट दिया। गला काट देने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

रात करीब ढाई बजे हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या की घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। हत्या के आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। भंवरकुआं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर और लोगों से पूछताछ कर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। इधर 22 वर्षीय आयुष की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है.

Published on:
01 Jan 2023 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर