
एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, मात्र 399 रुपए में करें हवाई यात्रा
नई दिल्ली। एयर एशिया इंडिया छठ के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया इंडिया ग्राहकों को घरेलू रूट के लिए 399 रुपए और इंटरनेशनल रूट के लिए 1999 रुपए में टिकट बुक करने का मौका दे रहा है। कंपनी के मुताबिक उसका यह ऑफर 18 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक यात्रा की जा सकती है।
ऑफर पाने के लिए माननी पड़ेगी ये शर्ते
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार ग्राहक एयर एशिया इंडिया पर लॉग इन कर बिग मेंबर डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करानी होगी। कंपनी ने बताया कि केवल 'बिग मेंबर' इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद, थाई एयरएशिया, एयरएशिया एक्स की फ्लाइट पर लागू है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर उपलब्ध है।
120 जगहों के लिए उड़ान भरता है एयर एशिया
आपको बता दें कि एयरएशिया ऑस्ट्रेलिया, एशिया समेत 120 जगहों के लिए उड़ान भरती है। घरेलू रूटों की बात करें तो यात्री इस ऑफर के तहत बगडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहटी, इंफाल, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, रांची और श्रीनगर आदि जगहों से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। वहीं इंटरनेशनल रूटों के लिए यात्री ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी आदि जगहों में से चुन सकते हैं।
Published on:
12 Nov 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
