इंडिया विद एयरटेल कंपनियों को एक ही छत के नीचे एंड टू एंड दूरसंचार एवं कनेक्टिविटी समाधान मुहैया कराती है, जिससे बहुत सारे विक्रेताओं और उनके एकीकरण से जुड़े मुद्दों की चुनौती खत्म हो जाती है। कंपनी ने जिन विभिन्न तरह की सेवाओं का प्रस्ताव किया है, उनमें अन्य सेवाओं के अलावा मोबाइल और टेलीफोन, वैश्विक और घरेलू डाटा क्षमता, कनेक्टिविटी समाधान, वीसैट, वीपीएन, डाटासेंटर और क्लाउड सॉल्यूशंस, वीएएस और भुगतान एवं बिलिंग का एकीकरण, एमटूएम आदि हैं।