
अब Spicejet की कमान संभालने को तैयार हो रही अजय सिंह की बेटी अवनि
नई दिल्ली। आज के दौर में महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है। बात अगर एयरलाइंस की करें तो वहां भी महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं। कॉकपिट के साथ-साथ महिलाएं अब प्रमोटर्स से ऑपरेशन संभालने की जिम्मेदारी को निभाने की भी तैयारी कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह की बेटी अवनि सिंह की, जो इन दिनों पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं।
इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए अवनि कर रहीं कड़ी मेहनत
इस संदर्भ में अजय सिंह ने कहा कि, 'अवनि को सभी रैंक के अनुभवों से सीखना होगा। अगर अवनि स्पाइसजेट को जॉइन करती हैं तो उन्हें बिजनस को जमीन से सीखना होगा। एविएशन बिजनस काफी मजेदार है और इसमें काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए स्पेशल स्किल और इस सेक्टर से जुड़ी बहुत से चीजों की जानकारी चाहिए।'
एविएशन सेक्रटरी के साथ हर मीटिंग में हो रही शामिल
स्पाइसजेट में इंटर्नशिप कर रहीं अवनि स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री लेने के बाद अब मास्टर्स कर रही हैं और पिछले 6 महीनों से एविएशन सेक्रटरी के साथ हर महीने मीटिंग में भी शामिल हो रही हैं। इसके अतिरिक्त अवनि कमर्शल ऐंड ऑपरेशंस डिपार्टमेंट्स के हेड्स के अंडर ट्रेनिंग भी ले रही हैं। बता दें अवनि पहली महिला हैं जिन्हें एविएशन इंडस्ट्री में भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। स्पाइसजेट में इंटर्नशिप से पहले अवनि ने जेट ब्लू टेक्नॉलजी में बतौर इन्वेस्टमेंट असोसिएट्स ऐनालिस्ट काम किया था, जो अमरीका की लो-कॉस्ट एयरलाइन जेट ब्लू एयरवेज की इनोवेशन यूनिट है। यह एविएशन सेक्टर में अवनि का पहला अनुभव था।
सुधार के लिए कंपनी को दिए कईं अहम सुझाव
स्पाइसजेट के एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि वह दिल्ली से देहरादून के बीच उड़ान भरने वाली पहली बायोफ्यूल फ्लाइट के प्रॉजेक्ट में शामिल थीं और उन्होंने कंपनी की वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप में सुधार के लिए कई अहम सुझाव भी दिए हैं।
Published on:
07 Dec 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
