12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon शुरू करने जा रही है Prime day sale, 7 से 15 जुलाई तक लागू करने की योजना

अमेजन के जानकारों की मानें तो कंपनी प्राइम डे सेल की शुरुआत करने जा रही है। यह सेल 7-15 जुलाई के बीच शुरू हो सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 19, 2018

Amazon

Amazon शुरू करने जा रही है Prime day sale, 7 से 15 जुलाई तक लागू करने की योजना

नर्इ दिल्ली। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट लेकर आ रहा है। जिससे राइवल कंपनी फ्लिपकार्ट आैर वाॅलमार्ट के पसीने छूट जाएंगे। इसके लिए अमेजन की आेर से काम भी शुरू कर दिया है। जानकारों की मानें अभी तक इस तरह की डील अभी तक कोर्इ दूसरी र्इ-काॅमर्स कंपनी नहीं लेकर आर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि अमेजन की इस सबसे बडे डिस्काउंट में क्या लेकर आर्इ है आैर यह डिस्काउंट भारत में कब से शुरू हो रहा है।

अमेजन का यह है मकसद
अमेजन के जानकारों की मानें तो कंपनी प्राइम डे सेल की शुरुआत करने जा रही है। यह सेल 7-15 जुलाई के बीच शुरू हो सकती है। 30 घंटे की इस सेल में अमेजन की प्राइम सर्विस के सब्सक्राइबर्स को बहुत अधिक डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इसका मकसद फ्लिपकार्ट के कस्टमर्स छीनना है। अमेजन 30 घंटे की इस सेल में लगभग एक महीने का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है।

वाॅलमार्ट आैर अमेजन के लिए भारत जंग का मैदान
अमरीका की बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने हाल ही में फ्लिपकार्ट में 77 पर्सेंट हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी। वॉलमार्ट और अमेजन के लिए अमरीका के बाद भारत का 672 अरब डॉलर का रिटेल मार्केट मुकाबले का नया मैदान बन गया है। वॉलमार्ट ने अगस्त 2016 में Jet.com के एक्विजिशन के साथ अमेजन का मुकाबला करने की शुरुआत की थी। इससे वॉलमार्ट को ऑनलाइन बिजनस में बड़ी शुरुआत करने में मदद मिली थी। इसके बाद से वॉलमार्ट ने ऑनलाइन सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कई एक्विजिशन और पार्टनरशिप की है।

दी जाएगी आकर्षक डील
अमेजन सभी कैटेगरी में अपने प्राइवेट लेबल पर फोकस करेगी और इन पर आकर्षक डील दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ऑर्डर्स की जल्द डिलीवरी के लिए देश भर में वेयरहाउस को भी बेहतर बनाने जा रही है। अमेजन इंडिया प्राइम डे सेल के साथ भारत में अपने ग्लोबल टेक्नॉलजी बेस्ड ट्रायल रूम प्राइम वार्डरोब की शुरुआत भी कर सकती है। इसमें कंपनी कस्टमर्स के दरवाजे तक ट्रायल रूम पहुंचाएगी जिससे वे गारमेंट की खरीदारी करने से पहले उन्हें ट्राई कर सकेंगे।