अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का अनुमान था कि वर्ष 2015 में बाजार में उतारा गया आईफोन 6एस की मांग पहले के आईफोन की अपेक्षा काफी अधिक होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्ष 2015 में लांच किया गया एप्पल वॉच और एप्पल म्यूजिक, आई ट््यूनस तथा एप्प स्टोर जैसी सेवायें भी आईफोन 6एस की घटी मांग की भरपाई न कर पाईं।