18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैगी के बाद अब हॉर्लिक्स फूडल्स और नॉर सूपी नूडल्स में मिली राख

बाराबंकी में हुई फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में तीन कंपनियों के नूडल्स में तय लिमिट से ज्यादा राख मिली है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 11, 2016

Foodles

Foodles

बाराबंकी (यूपी)। नेस्ले मैगी में पिछले साल एमएसजी और लेड पाए जाने के बाद अब हॉर्लिक्स के फूडल्स और नॉर सूपी नूडल्स में राख मिली है। बाराबंकी में हुई फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में तीन कंपनियों के नूडल्स में तय लिमिट से ज्यादा राख मिली है। इसके चलते तीनों कंपनियों को नोटिस भेजा गया है।

फूड सिक्युरिटी ऑफीसर संजय सिंह ने मंगलावर को बताया कि पिछले साल मई में शहर के एक माल से नॉर के सूपी नूडल्स, हॉर्लिक्स के फूडल्स और चिंग्स के हॉट गार्लिक इंस्टेंट नूडल्स के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट हाल में ही आयी है। उन्होंने बताया कि जांच में इन सभी उत्पादों के नमूने मानकों से नीचे पाए गए।

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि इन उत्पादों के टेस्टमेकर की भस्म की मात्रा एक प्रतिशत की अनुमान्य मात्रा से ज्यादा पायी गयी है। सिंह ने बताया कि चिंग्स नूडल्स के टेस्टमेकर की भस्म की मात्रा। . 83 प्रतिशत, हॉर्लिक्स फूडल्स में 2 . 37 फीसद और नॉर सूपी नूडल्स में. . 89 प्रतिशत पायी गयी है, लिहाजा इन्हें अधोमानक माना गया है।

उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को बाराबंकी कार्यालय से एक हफ्ते पहले नोटिस जारी किया गया है. इन कंपनियों को अपील के लिये एक महीने का मौका दिया जायेगा. इन मानकों से कमतर उत्पादों के सेवन से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में पूछने पर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में यह नहीं लिखा गया है कि इनसे स्वास्थ्य को क्या नुकसान होगा, लिहाजा वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

ये भी पढ़ें

image