रामदेव ने बताया कि नागपुर में 40 लाख वर्ग फुट में पतंजलि की सबसे बड़ी फैक्ट्री लगाई जाएगी। यह फैक्ट्री हरिद्वार इकाई से भी बड़ी होगी। यहां पर 1000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। इससे लगभग 15000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। भविष्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी वो पतंजलि की फैक्ट्रियां शुरू करेंगे।