
फुस्स हुआ बाबा रामदेव का 'Kimbho', महज कुछ ही घंटों में प्लेस्टोर से हुआ गायब
नर्इ दिल्ली। पिछले दिनों ही अभी एक खबर आर्इ थी की योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि का स्वेदशी समृद्ध सिम कार्ड लाॅन्च करने के बाद बुधवार को मैसेजिंग एेप 'Kimbho' को भी लाॅन्च किया है। खबर थी की बाबा रामदेव अपने स्वदेशी एेप से सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एेप व्हाट्सएेप को कड़ी चुनौती देने वाले हैं। लेकिन अब बाबा रामदेव को एक बड़ा झटका लगा हैं। जब उपयोगकर्ता इसे Google Play Store पर ढूंढने लगे तो कुछ घंटे में ही ये एेप प्लेस्टाेर से गायब था। हालांकि बाबा का ये स्वदेशी एेप Kimbho आर्इआेएस के एेप स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है।
प्ले स्टोर पर मिले खराब रिव्यू
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने कहा है कि Kimbho एेप के केवल स्वेदशी होने से ही ये व्हाट्सएेप के प्रभुत्व को अासानी से ही खत्म नहीं कर पाएगी। अभी तक इस एेप को केवल 5 हजार लोगों ने ही डाउनलोड किया है। वहीं इस एेप के रिव्यू में उपयोगकर्ताआें ने कर्इ सारी परेशानियों का जिक्र किया है। हालांकि ये इस बात की आहट है कि पतंजलि जल्द कम्यूनिकेशंस के क्षेत्र में बड़ा कदम रख सकती है। Patrika.com ने एसके तिजारवाला से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पार्इ।
इसके पहले पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने बुधवार का ट्वीट किया, "अब भारत बोलेंगे। सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद, रामदेव ने किम्बो नामक एक नया संदेश आवेदन लॉन्च किया है। अब व्हाट्सएप को एक प्रतियोगिता दी जाएगी। हमारा अपना # स्वीडिशी मैसेजिंग प्लेटफार्म। इसे सीधे Google Play store से डाउनलोड करें। "
क्या है Kimbho एेप
Kimbho व्हाट्सएेप की तरह ही एक इंस्टैंट मैसेजिंग एेप है जो किसी भी व्यक्ति को सीधे मैसेज भेज सकता है या मैसेज भेजन के लिए नए ग्रुप बना लेते हैं।
हाल ही लाॅनच किया था स्वेदशी समृद्धि सिम कार्ड
इसके पहले बाबा रामदेव की पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ हाथ मिलाकर 27 मर्इ को स्वेदशी समृद्धि सिम कार्ड लाॅनच किया था। जिसमेें 144 रुपए के रिचार्ज पर एक माह के लिए 2जीबी मोबाइल डाटा आैर अनलिमिटेड काॅलिंग की भी सुविधा देने की बात की गर्इ है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। यही नहीं यूजर्स को इसके साथ मेडिकल इंश्योरेंस आैर लाइफ इंश्योरेंस भी मुफ्त में दिया जाएगा। हालांकि अभी ये सिम केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगा।
Updated on:
31 May 2018 03:30 pm
Published on:
31 May 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
