18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोइंग ने कहा, भारत को अगले 20 वर्षों में होगी 2380 नए विमानों की जरूरत

बोइंग के वार्षिक इंडिया कमर्शियल मार्केट आउटलुक में की गई भविष्यवाणी ऑपरेटर्स को विमानन सेवाओं पर 440 अरब डॉलर खर्च करने की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 07, 2019

Boing Aircraft

नई दिल्ली। ग्लोबल एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने अनुमान लगाया है कि भारत को अगले 20 वर्षो में 2,380 नए विमानों की जरूरत होगी, जिनकी कीमत 330 अरब डॉलर होगी। बोइंग के वार्षिक इंडिया कमर्शियल मार्केट आउटलुक (सीएमओ) 2019 के अनुसार, घरेलू यात्री यातायात वृद्धि, नए दीर्घकालीन अवसरों और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे कारकों की वजह से बोइंग द्वारा की गई यह भविष्यवाणी संभव होगी।

यह भी पढ़ेंः-प्याज कीमतों में कमी के लिए आयात को बढ़ावा देगा केंद्र सरकार

2019 इंडिया सीएमओ के बयान में बताया गया, "विस्तार बेड़े को संचालित करने और बनाए रखने के लिए ऑपरेटरों को रखरखाव और इंजीनियरिंग के साथ-साथ विमानन सेवाओं पर 440 अरब डॉलर खर्च करने की उम्मीद है।" बोइंग की ओर से बताया गया है कि घरेलू नेटवर्क और नए हवाई अड्डों की सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए विमानों की जरूरत होगी, जिसमें 87 फीसदी सभी नए हवाई जहाज होंगे।

यह भी पढ़ेंः-8 घंटे से ज्यादा काम करने पर नहीं मिलेगा ओवटाइम, सरकार ने ड्राफ्ट में किए कई अहम बदलाव

सीएमओ के अनुसार, नए हवाई जहाजों में से कई बहुत पुराने हो चुके विमानों की जगह लेंगे और ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क को बढ़ाने में मदद करेंगे। क्योंकि 2038 तक भारत के हवाई जहाज के बेड़े का आकार लगभग 2,500 विमानों से चार गुना बढऩे का अनुमान है।