
BSNL and MTNL
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( bsnl ) के 40,000 से अधिक कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( VRS ) का विकल्प अपना चुके हैं। कंपनी ने तीन दिन पहले ही इस योजना की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार ने बातचीत में यह जानकारी दी।
राहत पैकेज का किया ऐलान
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले महीने ही बीएसएनएल और महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड ( एमटीएनएल ) के पुनरोद्धार के लिए 69,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसमें घाटे में चल रही दोनों कंपनियों का विलय करना, उनकी परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण करना, कर्मचारियों को वीआरएस देना इत्यादि शामिल है। इसका मकसद संयुक्त कंपनी को दो साल के भीतर लाभ में लाना है।
5 नवंबर को की VRS की घोषणा
बीएसएनएल ने पांच नवंबर को वीआरएस की घोषणा की। कंपनी के कुल डेढ़ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस के दायरे में हैं। वीआरएस आवेदन के लिये कर्मचारियों को तीन दिसंबर तक का समय दिया गया है।
चेयरमैन ने दी जानकारी
पुरवार ने कहा, ‘‘हमारी वीआरएस योजना के लिए अब तक 40,000 से ज्यादा कर्मचााी पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें से करीब 26,000 कर्मचारी समूह ‘ग’ के हैं। सभी श्रेणियों के कर्मचारियों से इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’ बीएसएनएल को उम्मीद है कि करीब 70 से 80 हजार कर्मचारी इस योजना का चुनाव करेंगे। इससे उसे वेतन भुगतान के खाते में करीब 7,000 करोड़ रुपये बचत की उम्मीद है।
ये कर्मचारी ले सकते हैं VRS
बीएसएनएल की वीआरएस योजना के तहत कंपनी के 50 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी इसके योग्य हैं। इसमें वह कर्मचारी भी शामिल हैं जो प्रतिनियुक्ति पर बीएसएनएल से बाहर किसी अन्य संगठन या विभाग में नियुक्त हैं। योजना के तहत योग्य कर्मचारी को उनकी सेवाकाल के बीत चुके प्रत्येक वर्ष के लिए 35 दिन और बचे हुए सेवाकाल के लिए 25 दिन प्रति वर्ष का वेतन दिया जाएगा। एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना पेश की है। यह गुजरात मॉडल पर आधारित है। इसके लिए भी कर्मचारी तीन दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Updated on:
09 Nov 2019 11:48 am
Published on:
09 Nov 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
