
61 फीसदी की छूट के साथ मात्र 300 रुपए में घर ले जाइए रेफ्रिजरेटर
नर्इ दिल्ली। मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। इसके बावजूद गर्मी की तपन कम नहीं हुर्इ है। लोगों को अब भी ठंडा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। अगर आपका रेफ्रिजरेटर खराब हो चुका है आैर उसे ठीक कराने में ज्यादा रुपया लग रहा है तो आपके र्इ-काॅमर्स साइट्स बेहतरीन आॅफर लेकर आर्इं है। जहां आपको 60 फीसदी से ज्यादा तो डिस्काउंट मिल ही रहा है। साथ ही आपको कम से कम 300 रुपए तक र्इएमआर्इ का आॅप्शन भी मिल रहा है। यानि अगर आपके 300 रुपए हैं तो अाप अपने घर में रेफ्रिजरेटर लेकर जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि र्इ-काॅमर्स वेबसाइट पर रेफ्रिजरेटर पर कितनी तरह की छूट मिल रही हैं। साथ ही र्इएमआर्इ आॅप्शन भी किस तरह का है।
61 फीसदी की छूट
अगर खुद को कूल रखने के लिए रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) लेने की सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट्स इस पर भारी छूट उपलब्ध करा रही हैं। इस वक्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रेफ्रिजरेटर्स पर 60 फीसदी तक की छूट चल रही है। इसके तहत आपके पास 75000 रुपए का रेफ्रिजरेटर 29000 रुपए में खरीदने का मौका है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, टाटा क्लिक आदि साइट्स पर रेफ्रिजरेटर्स जबरदस्त छूट मिल रही है। वहीं दूसरी आेर कर्इ र्इ-काॅमर्स साइट्स 300 रुपए से लेकर 900 रुपए तक र्इएमआर्इ का भी आॅप्शन दे रही हैं।
अमेजन पर मिल रही है जबरदस्त छूट
- 31 फीसदी तक मिल रही है छूट
- 900 रुपए से शुरू है र्इएमआर्इ आॅप्शन
- हेयर, गोदरेज, बॉश, मिताशी, व्हर्लपूल, सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन आदि ब्रांड पर आॅफर मिल रही हैं।
स्नैपडील पर 61 फीसदी का आॅफर
- रेफ्रीजेरेटर पर स्नैपडील 61 फीसदी तक की छूट मिल रही है।
- र्इएमआर्इ आॅप्शन 800 रुपए से शुरू है।
- बॉश, गोदरेज, हिताची, LG, पैनासोनिक, सैमसंग, वीडियोकॉन, व्हर्लपूल आदि पर इस तरह की छूट मिल रही है।
टाटा क्लिक पर मिलेगा सस्ता र्इएमआर्इ
टाटा क्लिक पर रेफ्रीजेरेटर पर 36 फीसदी की छूट मिल रही है।
- यहां पर EMI ऑप्शन 567 रुपए से शुरू है।
- बॉश, गोदरेज, हिताची, LG, पैनासोनिक, सैमसंग, वोल्टास, व्हर्लपूल आदि ब्रांड पर बेहतरीन आॅफर मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट सबसे सस्ता र्इएमआर्इ
- फ्लिपकार्ट पर रेफ्रीजेरेटर पर आपको 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है।
- अगर र्इएमआर्इ आॅप्शन जूज करते हैं तो 300 रुपए से शुरू होता है।
- व्हर्लपूल, सैमसंग, हेयर, पैनासोनिक, इलेक्ट्रोलक्स, गोदरेज, LG आदि ब्रांड पर आपको आॅफर मिल रहा है।
Published on:
03 Jul 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
