
Suresh Prabhu
पणजी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां शनिवार को कहा कि एक साल के भीतर कम से कम 100 रेलवे स्टेशनों पर गूगल द्वारा प्रायोजित वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रभु ने 'अखिल भारतीय सारस्वत सम्मेलनÓ के मौके से अलग संवाददाताओं से कहा, एक साल में हम लगभग 100 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लोगों को गूगल वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा देंगे।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 400 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के कंपनी के फैसले की घोषणा की थी। इस योजना के अनुसार, 2016 के अंत तक 100 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रभु ने कहा, गूगल वाई-फाई सुविधा के साथ ही हम भारतीय रेल और अन्य स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं।
Published on:
23 Jan 2016 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
