24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में भी कुरियर और पार्सल कंपनियां कर सकेंगी काम, सरकार जल्द दे सकती है इजाजत

कूरियर और पार्सल कंपनियों को मिल सकती है काम करने की इजाजत पीयूष गोयल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उठी मांग जल्द हो सकता है फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
courier services

courier service

नई दिल्ली: लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब लोगों के काम न रूके खासतौर पर बिजनेस के इस वजह से सरकार कुछ छूट दे सकती है। सबसे बड़ी छूट जो सरकार दे सकती है वो है कूरियर और पार्सल कंपनियों को काम करने की इजाजत। दरअसल उद्योग जगत के बहुत सारे कागजात जो पूरे देश में भेजे जाने हैं उनका काम लॉकडाउन की वजह से रूक है। इसी वजह से खबर मिल रही है कि सरकार जल्द इन कंपनियों के ऊपर से बैन हटाकर काम करने की इजाजत दे सकती है।

क्या कोरोना के इलाज के लिए काफी होगा 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस ?

'उद्योग के लिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान जरूरी है। एक अधिकार प्राप्त समूह पहले ही गृह मंत्रालय से इसकी सिफारिश कर चुका है।' इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को सुझाव दिया है कि निर्यात गतिविधियों से जुड़े कारखानों को न्यूनतम श्रमबल के साथ काम करने की अनुमति दी जाए। निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो और सभी निर्यात संवर्द्धन परिषदों ने पीयूष गोयल के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में ये मुद्दा उठाया था।

कूरियर कंपनियों को इजाजत देने की मांग फार्मा सेक्टर द्वारा भी उठाई जा चुकी है। कंपनियों का कहना है कि पैकेजिंग के समान के अभाव में दवाइयां मार्केट तक पहुंचाना मुश्किल है ऐसे में देश में दवाओं की किल्लत हो सकती है।

फियो के अध्यक्ष एस सर्राफ का कहना है कि, 'सरकार को कारखानों को कम से कम 50 प्रतिशत श्रमबल के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए। हम सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करेंगे। यदि हमारा परिचालन बंद रहता है तो निर्यात बुरी तरह प्रभावित होगा।'