18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की हुई चांदी, कर डाला 15,000 करोड़ रुपए का कारोबार

त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियों व्दारा शुरू की गई सेल सफल रही।

less than 1 minute read
Google source verification
sale

फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की हुई चांदी, कर डाली 15,000 करोड़ रुपए की कमाई

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियों व्दारा शुरू की गई सेल सफल रही। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने जमकर कमाई की है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने तकरीबन 5 दिन में ही 15,000 करोड़ रुपए का कारोबार कर डाला है।

ई-कॉमर्स कंपनियों ने की जमकर कमाई

फेस्टिव सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने सबसे ज्यादा कमाई स्मार्टफोन और फैशन श्रेणी से की है। रेडसीर कंसल्टिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियों ने 9 से 14 अक्टूबर की फेस्टिव सीजन सेल में करीब 15,000 करोड़ रुपए या 2 अरब डॉलर का बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। जबकि पिछले साल की त्योहारी सीजन सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री 1.4 अरब डॉलर या 10,325 करोड़ रुपए रही थी।

तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

इस फस्टिव सीजन अमेजन ने 36 घंटों में ही पिछले फेस्टिव सीजन में की गई कमाई के सारे आंकड़े पार कर लिए। तो वहीं पिछले साल के मुकाबले फ्लिपकार्ट ने भी बिग बिलियन डे में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके आलावा पेटीएम ने भी इस फेस्टिव सीजन जमकर कमाई की है। इस फेस्टिव सीजन पेटीएम ने करीब 1.2 करोड़ प्रोडक्ट बेचे हैं।

कंपनियों ने 64 फीसदी अधिक कमाई की

रेडसीर कंसल्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले 64 फीसदी अधिक कमाई की है। इस साल कंपनियों ने करोबार में धमाकेदार वृद्धि दर्ज की है। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि कंपनियों ने शहरों के साथ-साथ गांवों में भी डिलीवरी करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा एक मुख्य कारण यह भी है कि कंपनियों ने कम दामों पर प्रोडक्ट की बिक्री कर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए।