19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबरः Bitcoin मामले में राज कुंद्रा को ED का समन

राज कुन्द्रा को प्रवर्तन निदेशालय(र्इडी) ने अाज (मंगलवार) को समन किया है।

2 min read
Google source verification
Raj Kundra

बड़ी खबरः Bitcoin मामले में राज कुंद्रा को ED का समन

नर्इ दिल्ली। बिटकाॅइन घोटाले को लेकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति आैर कारोबारी राज कुंद्रा के लिए मुश्किलें खड़ी हो गर्इं है। राज कुन्द्रा को प्रवर्तन निदेशालय(र्इडी) ने अाज (मंगलवार) को समन किया है। इसके बात आज ही राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने मुंबर्इ के र्इडी दफ्तर पहुंच गए हैं। बता दें कि अभी बीते सप्ताह ही इस घोटले के मुख्य अारोपी अमित भरतद्वाज को महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।


बाॅलीवुड के कर्इ अन्य सितारों के नाम भी आ सकते हैं सामने

इस घोटाले की जांच कर रही पुणे पुलिस की क्राइम सेल आैर र्इडी ने अपने पाया है कि राज कुंद्रा समेत बाॅलीवुड के कर्इ अन्य सितारे भी इस तरह की स्कीम को बढ़ावा दे रहे हैं। पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार अमित भारद्वाज gatbitcoin.com नाम की एक वेबसाइट बनाकर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है। अभी तक सामने आए आंकड़ों को देखें तो इस घोटाले की रकम 2,000 करोड़ रुपए आंकी गर्इ है। प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि राज कुंद्रा इस मामले में दोषी हैं या वो मात्र इसमें एक निवेशक हैं। आज वो अपन बयान दर्ज करा रहे हैं। आैर इस बयान में ही ये बातें साफ हो पाएंगी।


आर्इपीएल में सट्टेबाजी को लेकर भी आ चुका है नाम

गौरतलब है कि इसके पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आर्इपीएल) में सट्टेबाजी को लेकर भी राज कुंद्रा का नाम सामने आ चुका है। इस आरोप के बाद से ही कुंद्रा पर क्रिकेट गतिविधियों को लेकर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया गया है। बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आैर उनके पति राज कुंद्रा आर्इपीएल में राजस्थान राॅयल्स के सह-मालिक भी हैं। सट्टेबाजी के आरोप लगने के बाद जब राज कुंद्रा से इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की थी तो उन्होंने फिक्सिंग की बात को कबूला था। आपको बता दें कि सट्टेबाजी के आरोप लगने के बाद आर्इपीएल की दो टीमों को दो साल तक के लिए बैन किया गया था। जिसमें से शिल्पा शेट्टी आैर राज कुंद्रा की मालिकाना वाली राजस्थान राॅयल्स भी थी।