
EV sales decline during Covid 19, difference of 20 Percent
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की पहली वेव के दौरान यानी फिस्कल ईयर 2020-21 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में काफी गिरावट देखने को मिली। सोसायटी आफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020- 21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20 फीसदी कम होकर 2,36,802 पर आ गई। जबकि 2019- 20 में दुपहिया, तिपहिया और चार पहिये वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कुल मिलाकर 2,95,683 यूनिट्स देखने को मिली थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह के आंकड़ें सामने आए हैं।
एसएमईवी ने जारी किए आंकड़ें
- वित्त वर्ष 2020- 21 में दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2019-20 के मुकाबले छह फीसदी गिरकर 1,43,837 यूनिट्स रही।
- इनमें से 40,836 टू-व्हीलर स्पीड और 1,03,000 कम स्पीड वाले ई-टू व्हीलर्स शामिल हैं।
- इस वर्ष 88,378 ई थ्री व्हीलर्स बेचे गए। एक साल पहले 1,40,683 तिपहिया वाहन बेचे गये थे।
- 2020- 21 में 4,588 ई फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई। इससे पिछले साल 3,000 वाहनों की ही रही थी।
- इस वर्ग में वाहन बिक्री में 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
अभी काफी कुछ करने की जरुरत
एसएमईवी के महानिदेशक सोहिन्दर गिल ने अपने बयान में कहा कि वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले अच्छी बिक्री होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन विभिन्न कारणों से बिक्री कम रही। इलेक्ट्रिक दुपहिया और तिपहिया वाहनों की श्रेणी में बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रही। उन्होंने कहा कि फेम- दो योजना के तहत लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी काफी कुछ करने की जरुरत है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार की तरफ से नीति में बदलाव के रूप में समय पर हस्तक्षेप किए जाने की जरूरत है।
Updated on:
22 Apr 2021 03:14 pm
Published on:
22 Apr 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
