
दिल्ली एनसीआरवासियों के लिए ईज माई ट्रिप का शानदार ऑफर, हर बुकिंग पर 2000 रुपए की छूट
नई दिल्ली। भारत की सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल एजेंसियो में से एक ईज़ माई ट्रिप (Ease My Trip) अपने दिल्ली एनसीआर के कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। यह कंपनी यात्रियों को टोकन के रूप में विशेष छूट दे रही है। वर्तमान समय में ईज माई ट्रिप के 8.6 फीसदी यूजर दिल्ली एनसीआर के हैं और कंपनी ने इस आंकड़े को 2019 के अंत तक 25 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। आइए आपको भी बताते हैं कि कंपनी कस्टमर्स को किस तरह की छूट दे रही है।
कंपनी दिल्ली के ग्राहकों के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट पर 500 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 2000 रुपए तक की छूट दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपनी अगली फ्लाइट ईज माई ट्रिप से बुक करनी है और बुकिंग करते वक़्त कूपन कोड: EMTDELHI लगाना है। इस बारे में कंपनी के सीईओ निशांत पित्ती ने बताया कि ईज माई ट्रिप के पास दिल्ली में अपने व्यापार के विस्तार की बहुत सी संभावनाएं हैं। यदि टिकट बिक्री की बात करें तो हमारे पास वर्तमान समय में दिल्ली एनसीआर में ग्राहक आधार 8.6 फीसदी है, लेकिन हम इसे 2019 के अंत तक 25 फीसदी तक लेकर जाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए कंपनी ने दिल्ली के ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर पेश किए हैं।
कंपनी में हो रहे कई विकासों के बीच, इज़मायट्रिप ने यात्रियों को जेटमाइल्स से सशक्त करने के लिए जेटप्रिविलेज (अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक प्रशंसित स्वतंत्र इकाई) से साझा किया है ताकि वो अपनी हर फ्लाइट बुकिंग पर जेटमाइल्स पॉइंट कमा सकें और उन्हें रीडीम भी कर सकें। जेटीविलेज, एतिहाद एविएशन ग्रुप का हिस्सा है , अपने इस प्रस्ताव को अपने एयर रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म 'सेलेक्ट फ्लाइट' के जरिए रोल-आउट करेगा जो कि इज़मायट्रिप के जरिए संचालित होगा। जेटप्रिविलेज के सदस्य सभी सफल बुकिंग पर जेपीमाइल्स अर्जित करेंगे, भले ही उन्होंने बुकिंग अपने प्रियजनों, परिवार या दोस्तों की होंगी। जेपीमाइल्स उन्ही हवाई बुकिंग पर दी जाएगी जो रद्द नहीं की गई हो और जहां सदस्य ने बुकिंग के समय अपना जेटप्रिविलेज नंबर प्रदान किया है।
कंपनी भारत सरकार द्वारा चलाई गई उड़ान योजना को बढ़ावा देने के लिए उड़ान मार्गों की फ्लाइटों पर 500 रुपए की अतिरिक्त छूट दे रही है। इस उड़ान ऑफर पर टिपप्णी करते कहा कि पित्ती ने कहा कि भारत के महानगरों और टियर-2 शहरों में रहने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा छोटे शहरों से है और ये लोग उन शहरों के के लिए अच्छी कनेक्टिविटी की तलाश करते थे, जहां से वे वास्तव में निवास करते हैं। उड़ान उनकी इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक सही विकल्प हैं।
हालांकि इन उड़ानों के लिए हवाई टिकट की कीमतें पहले से ही सस्ती थीं लेकिन हमने अपनी तरफ से इस यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के लिए अतिरिक्त छूट देकर इसकी लागत को कम कर दिया है।" इजमायट्रिप ने अपने प्लेटफार्मों पर आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट पेश किया है। अब ग्राहक हमारे साथ बिना किसी कन्वेनियन्स फीस के रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं बस उनके पास एक मान्य आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
Published on:
29 May 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
