
Fabrication
जयपुर। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में स्टील
और एल्युमिनियम एंगल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। चाहे इंडस्ट्रीयल यूज हो या
घरेलू दोनों ही सेक्टर में शेड्स, दरवाजे, पार्टिशन आदि का उपयोग काफी बढ़ रहा है।
पिछले एक साल में यह कारोबार दोगुना हो गया है।
क्या कहते हैं
कारोबारी
फैब्रिकेटर वितरक मनीष्ा तंवर ने बताया कि यह उद्योग पिछले एक साल
में दोगुना हो गया है। अकेले जयपुर शहर में इस उद्योग से जुड़े करीब 50 से ज्यादा
वितरक हैं, जो हर माह करीब 150 करोड़ रूपए से ऊपर का कारोबार करते हैं। उन्होंने
बताया कि इस क्षेत्र से करीब 6000 लोगों को रोजगार मिलता है।
सरिया स्थिर
बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स का कहना है कि सरिए की कीमतें फिलहाल स्थिर
हैं। हालांकि मानसून सीजन के बाद स्टील सरिया में अच्छी मांग निकलने की उम्मीद की
जा रही है, जिससे सरिया महंगा हो सकता है।
कीमतों में तेजी
शहर के
प्रमुख फैब्रिकेटर्स का कहना है कि चालू पखवाडे के दौरान मांग निकलने से स्टील एंगल
की कीमतों में 500 रूपए प्रति टन तक की तेजी आई है। एंगल की कीमत इस समय 37000 से
37500 रूपए प्रति टन के आस पास चल रही है।
Published on:
14 Jun 2015 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
